बिटिया के पिता बने गंभीर
Updated: Thu, Feb 05 2015 23:02 IST
नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। भारतीय क्रिकेटर व आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर आज एक बिटिया के पिता बन गए। उनकी पत्नी नताशा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। गंभीर की आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर पेज पर यह जानकारी दी है।
केकेआर ने ट्वीट किया कि कप्तान गौतम गंभीर और नताशा गंभीर को बधाई। बिटिया रानी का परिवार में स्वागत है।’ सीआईओ वेंकी मैसूर ने भी अपने ट्विटर पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि केकेआर की तरफ से गौतम गंभीर और नताशा गंभीर को बिटिया रानी के जन्म पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। अब तक पांच में से केवल दो मैच जीतने वाली केकेआर की टीम भारतीय चरण का अपना पहला मैच कल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रांची में खेलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप