दुनिया के 3 ऑलराउंडर, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं 10000 रन और चटकाए हैं 500 से ज्यादा विकेट

Updated: Sat, May 15 2021 16:56 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक बेहतरीन ऑलराउंडर टीम की सबसे बड़ी ताकत होता है। अगर खिलाड़ी बल्लेबाजी ऑलराउंडर हातो है तो टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज मिल जाता है औऱ अगर गेंदबाजी ऑलराउंडर को एक अतिरिक्त बल्लेबाज मिल जाता है। आज हम आपको बताएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप 3 सबसे बेहरतरीन ऑलराउंडरों के बारे में। जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन औऱ 500 विकेट हासिल किए हैं।  

जैक कैलिस (Jacques Kallis)  

साउथ अफ्रीका जैक कैलिस इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार हैं। कैलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले गए 519 मैचों की में 25534 रन बनाए हैं। जिसमें टेस्ट में उन्होंने 13289 रन, वनडे में 11579 रन और टी-20 में 666 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 62 शतक और 149 अर्धशतक जड़े। 

इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 577 इंटरनेशनल विकेट चटकाए। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 292 विकेट वनडे में 273 विकेट औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 12 विकेट अपने खाते में डाले हैं।  


शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक खेले गए 342 मैचों में 11933 रन बनाए हैं। जिसमें टेस्ट में 3930 रन, वनडे में 6436 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 1567 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 82 अर्धशतक जड़े हैं। 

गेंदबाजी में शाकिब ने 569 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट में उन्होंने 210 विकेट, वनडे में 266 विकेट औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 92 विकेट अपने खाते में डाले हैं।


शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले गए 524 मैचों में 11196 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1716 रन, वनडे में 8064 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 1416 रन बनाए। इस दौरान अफरीदी ने 11 शतक और 51 अर्धशतक जड़े हैं। 

गेंदबाजी में उन्होंने कुल 541 इंटरनेशनल विकेट अपने खाते में डाले। जिसमें टेस्ट में 48 विकेट, वनडे में 395 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 98 विकेट चटकाए।

TAGS