3 खिलाड़ी जिन्हें IPL 2021 के ऑक्शन में मिल सकती है बड़ी रकम

Updated: Mon, Feb 01 2021 17:38 IST
England Cricketer Dawid Malan

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होगी, जिसकी शुरूआत सुबह 9.30 बजे से होगी। आईपीएल की आठ टीमों ने इस बार 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 57 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आइए नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर, जिनपर इस सीजन बड़ी बोली लग सकती है। 

डेविड मलान (Dawid Malan)

इंग्लैंड के डेविड मलान मौजूदा समय मे टी-20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में वह पहले स्थान पर हैं और इंग्लैंड के लिए खेले गए सिर्फ 19 मैचों में वह 10 बार 50 या उससे ज्यादा रनों का पारी खेल चुके हैं।  टी-20 इंटरनेशनल में मलान की एवरेज 53.43 और स्ट्राइक रेट 149.47 है। आईपीएल 2021 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमें बड़ी रकम चुकाकर उन्हें खरीद सकती है। 

ओवरऑल टी-20 क्रिकेट की बात की जाए तो मलान ने 223 मैचों में 33.24 की औसत और करीब 130 की स्ट्राइक रेट से 6177 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।

 

झाई रिचर्डसन (Jhye Richardson)

झाई रिचर्डसन ने बिग बैश लीग के दसवें सीजन में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। इस सीजन पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए रिचर्डसन ने 15 मैच में सबसे ज्यादा 27 विकेट हासिल किए हैं। रिचर्डसन अपने 5 साल लंबे टी-20 करियर में खेले गए 60 मैच में 22.42 की औसत और 7.76 की इकॉनमी से 76 विकेट हासिल किए हैं।

हालांकि रिचर्डसन अपने छोटे करियर के दौरान चोट से काफी परेशान रहे हैं। इस बार कई टीमें रिचर्डसन को बड़ी बोली लगा सकती हैं। 

 

बेन मैकडरमोट (Ben McDermott)

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बेन मैकडरमोट बिग बैश लीग के दसवें सीजन में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इस सीजन होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 12 मैच में 140 की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। 

मैकडरमोट ने टॉप 3 पोजिशन में बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 73 मैचों में 31.32 की औसत और 130.7 की स्ट्राइक रेट से 1660 रन बनाए हैं।

TAGS