5 बल्लेबाज जिन्होंने जड़े हैं एक ओवर में 6 चौके, लिस्ट में 1 भारतीय शामिल

Updated: Sun, May 23 2021 20:33 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के मैदान पर जानकार द्वारा अक्सर यह सलाह दी जाती है कि बाउंड्री लगाने के बाद उसकी अगली गेंद पर सिंगल लेकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर आ जाना सबसे अच्छी सोच है। लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे हुए जिन्होंने इस सोच के विपरीत बल्लेबाजी की है। आज हम आपको बताएंगे उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवर की हर एक गेंद पर चौके लगाए हैं।

क्रिस गेल: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। गेल ने तेज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड के एक ही ओवर की सभी छह गेंदों पर चौके जड़े थे। युवा क्रिस गेल की बल्लेबाजी ने सभी को हैरान कर दिया था। मैथ्यू होगार्ड इंग्लैंड के सबसे प्रमुख गेंदबाजों में से एक थे।

   

सनथ जयसूर्या: श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट में यह करिश्मा किया था। जयसूर्या ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के एक ओवर में सभी छह गेंदों पर चौके जड़े हैं। 2007 में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी तब उन्हें और खासतौर से जेम्स एंडरसन को जयसूर्या के तूफान का सामना करना पड़ा था। 

संदीप पाटिल: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी संदीप पाटिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए यह करिश्मा किया था। ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर 1982 में संदीप पाटिल ने बॉब विलिस के एक ही ओवर की सभी छह गेंदों पर छह चौके जड़े थे। संदीप पाटिल ने उस मैच में 129 रन की पारी खेली थी। 

रामनरेश सरवन: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रामनरेश सरवन ने एक ही ओवर की सभी छह गेंदों पर चौके जड़े थे। रामनरेश सरवन ने 2006 में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान मुनाफ पटेल के ओवर में ऐसा किया था। रामनरेश सरवन ने मुनाफ पटेल की लाइन लेंथ को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया था।  

तिलकरत्ने दिलशान: श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने वनडे क्रिकेट में एक ओवर की सभी छह गेंदों पर चौके जड़े हैं। दिलशान ने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए एक मैच में मिचेल जॉनसन के ओवर की सभी छह गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाया था। मिचेल जॉनसन को रफ्तार का सौदागर कहा जाता है।

TAGS