IPL 2025: मेगा ऑक्शन में नहीं बिके ये 5 सुपरस्टार, एक ने तो 3 बार जीता है ऑरेंज कैप

Updated: Tue, Nov 26 2024 17:23 IST
5 Big Names Who Went Unsold In IPL 2025 Mega Auction

5 Superstars Who Went Unsold In IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 नवंबर और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था जिसमें कई युवाओं को करोड़ों रुपये की बोली मिली तो कई दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड ही रह गए। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 5 सुपरस्टार खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें मेगा ऑक्शन में उनके बेस प्राइस पर भी कोई खरीदार नहीं मिला।

5. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

एक समय जिसकी तुलना ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर से होती थी आज उसे मेगा ऑक्शन में 75 लाख के बेस प्राइस पर भी कोई खरीदार नहीं मिला। जी हां, हम बात कर रहे हैं 25 साल के पृथ्वी शॉ के बारे में।

पृथ्वी शॉ का मौजूदा फॉर्म बेहद खराब है और वो घरेलू टूर्नामेंट में भी रन नहीं बना पा रहे हैं। पिछले तीन आईपीएल सीजन (283 रन, 106 रन और 198 रन) में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं जिस वजह से अब उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। उन्हें मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है।

4. उमेश यादव (Umesh Yadav)

रफ्तार के सौदागर भारतीय तेज गेंदबाज़ उमेश यादव भी इस लिस्ट में शामिल हैं। पिछले सीजन गुजरात टाइंटस ने उमेश यादव को 5.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, ये उनके आईपीएल करियर का बेस्ट कॉन्ट्रैक्ट था। लेकिन इसके इतर मेगा ऑक्शन में उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस पर भी कोई खरीदार नहीं मिला है।

उमेश आईपीएल में गुजरात टाइटंस के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों का भी हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने भी इस भारतीय तेज गेंदबाज़ में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। गौरतलब है कि आईपीएल में उमेश के नाम 148 मैचों में 8.45 की इकोनॉमी से 144 विकेट दर्ज हैं।

3. केन विलियमसन (Kane Williamson)

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन को भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला है। आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमस के लिए अपनी तिजोरी खोल दी थी और उन पर 14 करोड़ खर्च किये थे।

हालांकि अब समय बदल चुका है। पिछले साल तक केन 2 करोड़ के बेस प्राइस पर गुजरात टाइटंस के साथ बने हुए थे, लेकिन इस बार उन्होंने भी केन के लिए बीड नहीं किया है। इस कीवी खिलाड़ी के नाम 79 आईपीएल मैचों में लगभग 35 की औसत से 2128 रन दर्ज हैं।

2. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

किसी ने शायद ये सोचा भी नहीं होगा कि लॉर्ड शार्दुल ठाकुर को जेद्दा में आयोजित होने वाले मेगा ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिलेगा और वो अपने बेस प्राइस 2 करोड़ में अनसोल्ड रह जाएंगे। हालांकि ऐसा हो चुका है।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, और पंजाब किंग्स जैसी टीमों का हिस्सा रहे शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं। पिछले तीन सीजन में वो तीन टीमों का हिस्सा रहे हैं। साल 2024 में उन्हें सुपर किंग्स ने 4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। 95 आईपीएल में 94 विकेट चटकाने वाला ये तेज गेंदबाज़ अनसोल्ड रहा है। 

1. डेविड वॉर्नर (David Warner)

आईपीएल में तीन बार ऑरेंज कैप जीतने वाले और सनराइजर्स हैदराबाद को बतौर कप्तान आईपीएल ट्रॉफी जितवाने वाले ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर भी इस लिस्ट में शामिल हैं और उनका भी दिल टूटा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दरअसल, डेविड वॉर्नर को भी आईपीएल 2025 के लिए कोई खरीदार नहीं मिला है। उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था जिस पर उनके लिए एक बोली तक नहीं लगी। ये एक बड़ा झटका है, क्योंकि डेविड वॉर्नर की काबिलियत से सभी वाकिफ हैं। वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके नाम 184 मैचों आईपीएल में 6565 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 4 सेंचुरी और सबसे ज्यादा 62 हाफ सेंचुरी ठोकी है। हालांकि इन सब के बावजूद वो अनसोल्ड रहे हैं।

TAGS