टीम इंडिया के 5 क्रिकेटर जिनका इंटरनेशनल करियर हो गया है Finished 

Updated: Thu, Nov 30 2023 15:04 IST
Image Source: Google

पिछले कुछ समय में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं। कई दिग्गजों को खराब फॉर्म या अन्य कारणों के चलते बाहर का रास्ता दिखाया गया और कई नए चेहरों को मौका मिला। कुछ खिलाड़ी टीम से लंबे समय से बाहर भी चल रहे और इनका अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल लग रहा है। 

शिखर धवन

टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर शिखर धवन ने करीब एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। 37 साल के धवन आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में खेले थे। धवन टेस्ट टीम से पांच साल और टी-20 टीम से करीब ढाई साल से बाहर हैं। 37 पिछले 2 टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम में मौका नहीं मिला। शुभमन गिल बतौर ओपनर अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं और बैकअप में ईशान किशन,यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ से युवा बल्लेबाज हैं, ऐसे में टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल लगती है।

इशांत शर्मा

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने लंबे समय से भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेला। 35 साल के इशांत ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वह टी-20 टीम से 10 साल से औऱ वनडे टीम से 7 साल से बाहर हैं।

 

 दिनेश कार्तिक

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी मैच नवंबर 2022 में खेला था। आईपीएल के फॉर्म को देखते हुए कार्तिक को पिछले साल सिलेक्टर्स ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में मौका दिया था, लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए। 38 साल के  वनडे औऱ टेस्ट टीम से वह लंबे समय से बाहर है। 

भुवनेश्वर कुमार

अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवनेश्वर कुमार एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में शिरकत की थी। वह भारत के आखिरी बार टेस्ट में 5 साल पहले औऱ वनडे में करीब 2 साल पहले खेले थे। भारतीय टीम का मौजूदा पेस अटैक को देकर उनकी वापसी मुश्किल लग रही है। 

ऋद्धिमान साहा

Also Read: Live Score

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा करीब 2 साल से भारत के लिए नहीं खेले हैं। 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में वह आखिरी बार खेले थे और खराब फॉर्म के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। टेस्ट में विकेटकीपर के रोल के लिए फिलहाल भारत के पास ईशान किशन, केएल राहुल, केएस भरत हैं और आने वाले समय में ऋषभ पंत की वापसी होगी। ऐसे में साहा का भारत के लिए दोबारा खेल पाना थोड़ा मुश्किल लगता है।    

TAGS