6 बड़े क्रिकेटर जिन्होंने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, लिस्ट में 1 भारतीय भी

Updated: Thu, Dec 28 2023 17:16 IST
Image Source: Google

इंटरनेशनल क्रिकेट के लिहाज से साल 2023 शानदार रहा। जून में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल के बाद वनडे वर्ल्ड कप हुआ। दोनों ही ऑस्ट्रेलियन टीम चैंपियन बनी। हालांकि इस साल कई बड़े नामों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज 2023 के समापन के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास ले लिया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 847 इंटरनेशनल क्रिकेट हासिल किए। सिर्फ टेस्ट में उन्होंने 604 विकेट लिए। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं। 

 

एरॉन फिंच

एरॉन फिंच ने फरवरी 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। फिंच लंबे समय तक लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान रहे और उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टी-20 कप जीता। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टी-20 इंटरनेशल, 5 टेस्ट और 146 वनडे मैच खेले।

मुरली विजय

लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय ने फरवरी 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। 2008 में डेब्यू करने वाले विजय ने भारत के लिए 9 टी-20 इंटरनेशनल, 61 टेस्ट औऱ 17 वनडे मैच खेले। 

एलेक्स हेल्स

इग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने अगस्त 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इंग्लैंड को 2022 टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाने वाले एलेक्स हेल्स ने 34 साल की उम्र में संन्यास लेकर सबको चौंकाया। हेल्स ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 156 मैच खेले हैं।

ड्वेन प्रीटोरियस

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस ने जनवरी 2023 में इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। दुनियाभर में फ्रेंचाइजी लीग खेलने पर फोकस करने के लिए प्रीटोरियस ने 34 साल की उम्र में यह फैसला ले लिया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 30 टी-20 इंटरनेशनल, 27 वनजे और 3 टेस्ट मैच खेले।

डेविड विली

Also Read: Live Score

इंग्लैंड तेज गेंदबाज डेविड विली ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनशनल क्रिकेट सें संन्यास लिया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ना मिलने से नाराज विली ने यह फैसला लिया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 73 वनडे और 43 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले।  
 

TAGS