क्या सूर्यकुमार यादव को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना सही? देखें आंकड़ों के आइने में

Updated: Wed, Aug 23 2023 09:10 IST
Image Source: Google

Cricketnmore Analysis: एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने 17 सदस्यीय टीम में का ऐलान कर दिया है। भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा है कि वर्ल्ड कप की टीम भी इस टीम के इर्द-गिर्द ही रहेगी। एशिया कप के लिए भारतीय टीम में टी-20 इंटरनेशनल के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ODI Stats) को मौका मिला है। कुछ दिग्गजों ने टीम में सूर्यकुमार की जगह को लेकर सवाल खड़े किए हैं, जिसके वजह है इस फॉर्मेट में उनके आकंड़े। 

17 पारी में कोई अर्धशतक नहीं

सूर्यकुमार के नाम 26 वनडे मैच की 24 पारियों में 24.33 की औसत से 511 रन दर्ज हैं। जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं। पिछली 17 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। सूर्यकुमार ने वनडे में अपना आखिरी अर्धशतक फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इसके बाद खेली गई 18 पारियों में वह 17 बार आउट हुए हैं और बेस्ट स्कोर 35 रन रहा है। 

मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में सूर्यकुमार लगातार तीन मैच में 0 के स्कोर पर आउट हुए थे और उन्होंने कई अनचाहे रिकॉर्ड बना दिए थे। साल 2023 में अब तक सूर्यकुमार ने 9 पारियां खेली हैं, जिसमें 11.50 की औसत से उन्होंने सिर्फ 92 रन बनाए हैं। 

शुरूआत थी शानदार

सूर्यकुमार ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किय़ा था। शुरूआती मुकाबलों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। सूर्यकुमार ने पहले 6 मैच में 261 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े, लेकिन उसके बाद से इस फॉर्मेट में वह बेरंग रहे हैं। 

ऐसा है लिस्ट ए रिकॉर्ड

सूर्यकुमार ने लिस्ट ए क्रिकेट में 128 मैच में 115 पारियों में 33.98 की औसत से 3365 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 3 शतक और 19 अर्धशतक बनाए हैं, वहीं उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 134 रन रहा है।

टी-20 में मचाया है धमाल

वनडे के उलट टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 53 मैच की 50 पारियों में 46.02 की औसत से 1841 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 15 अर्धशतक जड़ चुके हैं। मार्च 2021 में डेब्यू करने के बाद भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सूर्यकुमार चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं। 

गौरतलब है कि एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा नेपाल तीसरी टीम है। ग्रुप में टॉप 2 में रहने वाली टीम सुपर 4 राउंड में क्वालीफाई करेगी।  

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

रिजर्व खिलाड़ी: संजू सैमसन

Also Read: Cricket History

Cricketnmore Analysis के अनुसार सूर्यकुमार यादव को वनडे इंटरनेशनल के आंकड़ों में सुधार की जरूरत है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर होगी।

TAGS