आकाश चोपड़ा ने चुनी T20 World Cup2024 की बेस्ट XI,एक बांग्लादेशी खिलाड़ी शामिल,कोहली-अक्षर को जगह नहीं

Updated: Wed, Jul 03 2024 12:23 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय बल्लेबाज औऱ मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की अपनी बेस्ट इलेवन चुनी है। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर चुनी गई इस टीम में भारत के सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ी चुने हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका औऱ बांग्लादेश का एक-एक खिलाड़ी शामिल है। आकाश ने अपनी इस टीम में विराट कोहली औऱ अक्षर पटेल को अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है। 

 

आकाश ने अपनी इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया और उनके साथ रहमानुल्लाह गुरबाज को ओपनिंग के लिए चुना है। इस टूर्नामेंट में गुरजाब सबसे ज्यादा रन के मामले में पहले और रोहित दूसरे नंबर पर थे। 

इसके अलावा मिडल ऑर्डर में निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव औऱ हेनरिक क्लासेन को रखा है। इन तीनों ने ही अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और राशिद खान को चुना है। 

स्पेशलिस्ट स्पिन के तौर पर रिशाद खान टीम में हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 14 विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमरहा,अर्शदीप सिंह औऱ फजलहक फारूकी हैं। इन तीनों ही गेंदबाजों में टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 

बेस्ट इलेवन के अलावा उन्होंने अपने 15 खिलाड़ियों में ट्रैविस हेड, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया और मार्कस स्टोइनिस को रखा है। 

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (29 जून) को बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया।  

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की बेस्ट इलेवन

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

रोहित शर्मा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, हार्दिक पांड्या. राशिद खान, रिशाद हुसैन, जसप्रीत बुमराह, फजलहक फारूकी, अर्शदीप सिंह।
 

TAGS