टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का अब तक का सफर, 50% से ज्यादा मुकाबले में मिली है हार

Updated: Sun, Oct 17 2021 09:56 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के जन्‍मदाता इंग्‍लैंड ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के रूप में ही अपना पहला ICC टूर्नामेंट जीता था। क्रिकेट इतिहास में टी-20 वर्ल्ड कप अब तक 6 बार खेला गया है जिसमें से 1 बार इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी है। इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 32 मुकाबले खेले हैं जिसमें 15 में जीत और 16 मुकाबलों में उसे हार मिली है। जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा खत्म हुआ था। इंग्लैंड का टी-20 वर्ल्ड कप में विनिंग परसेंटेज 48.38 का है।

आइए नजर डालते हैं इंग्‍लैंड के टी20 वर्ल्ड कप के सफर पर-  

टी20 वर्ल्ड कप 2007

पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2007 में उतरी थी। इंग्लैंड ने अपने पहले मुकाबले में जिम्बॉब्वे को 50 रनों से करारी शिकस्त दी थी। लेकिन, इसके बाद खेले गए अन्य मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंडिया से हारकर उसे ग्रुप लीग में ही अपना सफर खत्म करना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप 2007 टीम इंडिया ने जीता था।

टी20 वर्ल्ड कप 2009

टी20 वर्ल्ड कप 2009 इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार थी। अपने पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड को नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम के हाथों 4 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसने ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में पाकिस्तान और भारत को तो हराया लेकिन वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से हारकर उसे टी20 वर्ल्ड कप 2009 से बाहर होना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप 2009 पाकिस्तान ने जीता था।  

टी20 वर्ल्ड कप 2010

वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2010 को इंग्लैंड टीम ने जीता था। इस जीत के बाद इंग्‍लैंड के माथे पर हमेशा ही आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीतने का कलंक भी धुल गया था। इंग्लैंड ने फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड की वर्ल्ड कप में शुरुआत खराब रही थी और उसे अपने पहले ही मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। आरयलैंड के खिलाफ उसका दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। टी-20 वर्ल्ड कप 2010 के हीरो इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन रहे थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2012

यह वर्ल्ड कप श्रीलंका में आयोजित किया गया था। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम स्टुअर्ट ब्रॉड की कप्तानी में मैदान पर उतरी थी। ग्रुप स्टेज में जहां उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा वहीं सुपर 8 मुकाबलों में वह वेस्टइंडीज और श्रीलंका के हाथों हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2012 वेस्टइंडीज ने जीता था। 

टी20 वर्ल्ड कप 2014

स्टुअर्ट ब्रॉड की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2014 में उतरी थी। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ग्रुप मुकाबलों में ही हारकर बाहर हो गई थी। ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड टीम को न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और कमोजर नीदरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप 2014 श्रीलंका ने जीता था। 

टी20 वर्ल्ड कप 2016

टी20 वर्ल्ड कप 2016 भारत में आयोजित किया गया था। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम इयोन मोर्गन की कप्तानी में मैदान पर उतरी थी। यह वर्ल्ड कप इंग्लैंड टीम के लिए खास था और उसने फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल मुकाबले में उसे वेस्टइंडीज के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का अब तक का सफर

TAGS