4 स्टार खिलाड़ी जो T20 वर्ल्ड कप 2022 से हुए बाहर,एक को फ्लाइट छोड़ने के लिए टीम से निकाला गया

Updated: Tue, Oct 04 2022 12:39 IST
Image Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण का आगाज होगा, जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इस मेगा इवेंट से कई स्टार खिलाड़ी चोट या फिर किसी अन्य कारण से बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों के बिना यह टूर्नामेंट थोड़ा बेरंग नजर आ सकता है। आइए जानते हैं उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जो अब तक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुके हैं। 

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के चोट के काऱण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। बुमराह ने चोट से ठीकर होकर ऑस्ट्रेलिया के किलाफ टी-20 सीरीज से टीम में वापसी की थी, लेकिन दो मैच खेलने के बाद वह फिर बाहर हो गए। वह एशिया कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा नही थे। बीसीसीआई ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि उनकी जगह लेने की रेस में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर शामिल हैं, जो इस टूर्नामेंट के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुने गए हैं। 


रविंद्र जडेजा

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा घुटने की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं। जडेजा लंबे समय से घुटने की चोट से झूझ रहे थे। एशिया कप 2022 के बीच में वह टीम से बाहर हो गए थे, जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई। जडेजा के बाहर होने के बाद अक्षर पटेल को टीम में मौका मिला है। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। 


जॉनी बेयरस्टो 

इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी इस वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर नही आएंगे। बेयरस्टो को इंग्लैंड की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया था, लेकिन टीम के ऐलान के बाद वह गोल्फ खेलते हुए चोटिल हुए और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। बेयरस्टो की जगह विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था। 


शिमरोन हेटमायर

Also Read: Live Cricket Scorecard

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि उनके बाहर होने के कारण थौड़ा चौंकाने वाला है। दो बार ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट छोड़ने के चलते वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिया है। उनकी जगह 34 वर्षीय बल्लेबाज शमराह ब्रुक्स को टीम में शामिल किया गया है। 
 

TAGS