Champions Trophy इतिहास में चैंपियन टीमों की पूरी लिस्ट,और क्यों ICC ने शुरू किया था टूर्नामेंट

Updated: Wed, Feb 19 2025 13:46 IST
Image Source: Twitter

Champions Trophy Winners List: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, इंटरनेशनल क्रिकेट के इस वनडे टूर्नामेंट का नौंवा एडिशन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान औऱ यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का इतिहास बहुत शानदार रहा है। टूर्नामेंट का पहला एडिशन खेला गया था साल 1998 में,लेकिन तब इसे आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था, फिर 2002 में बदलकर इसे चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया। 

2017 के बाद अब पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेला जा रहा है। अब तक खेले गए 8 एडिशन में सात टीमें चैंपियन बनी है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 बार ट्रॉफी अपने नाम की है। 

पहला वनडे वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया, उसके बाद से हर चार साल में इसका आयोजन होना शुरू हुआ। टूर्नामेंट आमतौर पर ICC के पूर्ण सदस्य देशों द्वारा खेला जाता था।

लेकिन 23 साल और 6 वनडे वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी शुरू करने का फैसला किया। जिसके पीछे का आइडिया था कि टेस्ट ना खेलने वाले देशों में क्रिकेट के विकास के लिए पैसे जुटाने के लिए एक छोटा क्रिकेट टूर्नामेंट। इसलिए टूर्नामेंट के पहले दो एडिनशन बांग्लादेश और केन्या में खेले गए।

बांग्लादेश की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला एडिशन खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को मात देकर ट्रॉफी उठाई, यह साउथ अफ्रीका की अभी तक की इकलौती आईसीसी ट्रॉफी है। इसके बाद साल 2000 में केन्या में हुए टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में फाइनल में भारत को हराकर न्यूजीलैंड चैंपियन बनी।

2002 में चैंपियंस ट्रॉफी श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित हुए। जिसमें भारत की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची, जहां सामनें थी श्रीलंका की टीम। लेकिन बारिश के कारण रिजर्व डे होने के बावजूद भी यह मुकाबला बिना परिणाम के खत्म हुआ और भारत- श्रीलंका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। 

2004 में टूर्नामेंट की मेजबानी की इंग्लैंड ने और इस बार भी एक नया चैंपियन मिला। फाइनल मे मेजबान इंग्लैंड को हराकर वेस्टइंडीज ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। 

2006 में भारत ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की। वेस्टइंडीज की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी उठाई। जिससे लगातार पांचवें एडिशन में नया चैंपियन मिला। 

पहले 5 एडिशन 2 साल के अंतर में खेले गए। फिर छठा एडिशन 2009 में साउथ अफ्रीका में हुआ था, जिसमें फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ जब कोई टीम लगातार दो बार ट्रॉफी जीती। 

चार साल के अंतर के बाद 2013 में इंग्लैंड की मेजबानी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया फिर चैंपियन बनी और 11 साल का सूखा खत्म हुआ। भारत ने फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को मात दी थी। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

2017 मे टूर्नामेंट फिर इंग्लैंड में खेला गया और भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लेकिन चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हारकर ट्रॉफी गवा दी।
 

TAGS