U-19 World Cup 2024: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, टूर्नामेंट में मचाया धमाल

Updated: Sat, Feb 10 2024 15:33 IST
Image Source: Google

रविवार (11 फरवरी) को पांच बार की चैंपियन भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दी थी। इस महामुकाबले से पहले जानते हैं किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर।

मुशीर खान (Musheer Khan)

मुशीर मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। मुशीर ने 6 मैच में 67.60 की औसत से 338 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि सेमीफाइनल में उनका बल्ला नहीं चला लेकिन उनके पास फाइनल में धमाल मचाने का मौका होगा। 

 

उदय सहारण (Uday Saharan)

भारतीय कप्तान उदय सहारण ने मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। छह मैच में उनके बल्ले से 64.83 की औसत से 389 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 100 रन रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने सचिन धास के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की थी। जिसकी बदौलत भारत ने जीत हासिल की। 

सौमी पांडे (Saumy Pandey)

स्पिनर सौमी पांडे ने 6 मैच में 17 विकेट लिए हैं औऱ टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने तीन बार पारी मे चार विकेट लेने का कारनामा किया है। वह फाइनल में भारत का प्रमुथ हथियार साबित हो सकते हैं। 

हैरी डिक्सन (Harry Dixon)

हैरी डिक्सन टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं, 6 मैच में 44.50 की औसत से 267 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज हैं। 

टॉम स्ट्राकर (Tom Straker)

Also Read: Live Score

टॉम स्ट्राकर टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने पांच मैच में 12 विकेट अपने खाते में डाले हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 6 विकेट लेकर वह ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो बने थे। 

TAGS