IND vs AUS ODI WC 2023: दोनों टीमों के खिलाड़ी बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, आइए देखते हैं STATS

Updated: Sat, Oct 07 2023 18:50 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत कल यानि 8 अक्तूबर के दिन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करने वाली है। इस महामुकाबले से पहले दोनों टीमों ने तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेली थी जिसमें मेन इन ब्लू ने कंगारू टीम को 2-1 से हराया था ऐसे में कंगारू टीम उस हार का बदला लेने के लिए भी बेताब होगी।

इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक ही चिंता का विषय है और वो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं क्योंकि उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध है। शुभमन इस समय डेंगू से पीड़ित हैं लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ये कहा है कि अभी भी शुभमन पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए, सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड चोट के कारण प्रतियोगिता के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएंगे ऐसे में डेविड वार्नर के साथ मिचेल मार्श ओपनिंग करते हुए दिखेंगे।

इस मैच में दोनों ही टीमों के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं जिन पर फैंस की निगाहें होंगी। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि दोनों टीमों के कौन से खिलाड़ी इस मैच में कौन-कौन से कीर्तिमान बना सकते हैं। 

हैड टू हैड

अगर इन दोनों टीमों के हैड टू हैड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में 149 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं, जिनमें से 56 मौकों पर भारतीय टीम जीती है और 83 मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती है। जबकि दस मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी खराब रहा है। ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप में 12 बार आमने-सामने आई हैं जिसमें से 8 बार कंगारू टीम जीती है जबकि सिर्फ 4 बार भारत जीता है। 

महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स जो इस मैच में बन सकते हैं

1. रोहित शर्मा (292 छक्के) को वनडे में 300 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ आठ छक्कों की जरूरत है।

2. रोहित (551 छक्के) को क्रिस गेल (553 छक्के) से आगे निकलने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए तीन छक्कों की जरूरत है।

3 शुभमन गिल (1917 रन) को 50 ओवर के प्रारूप में 2000 रनों तक पहुंचने के लिए सिर्फ 83 रनों की आवश्यकता है।

4. स्टीव स्मिथ (49 छक्के) को वनडे प्रारूप में 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक छक्के की दरकार है।

5. ईशान किशन (886 रन) को वनडे में 1000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 114 रनों की आवश्यकता है।

6. ग्लेन मैक्सवेल (5993 रन) को सभी प्रारूपों में 6000 रन पूरे करने के लिए सात रनों की आवश्यकता है।

7. मार्कस स्टोइनिस (45 छक्के) को वनडे में 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए पांच छक्कों की जरूरत है।

8. घरेलू मैदान पर वनडे में 100 विकेट हासिल करने के लिए रवींद्र जडेजा (95 विकेट) को पांच विकेट की जरूरत है।

Also Read: Live Score

9. ईशान (90 चौके) को वनडे क्रिकेट में 100 चौके पूरे करने के लिए दस चौकों की जरूरत है।

TAGS