रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, भारत-बांग्लादेश के पहले T20I में बने ये 4 रिकॉर्ड्स

Updated: Mon, Nov 04 2019 11:51 IST
Twitter

मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 60) के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।  इस मुकाबले में 4 रिकॉर्ड्स भी बने, आइए जानते हैं उनके बारे में। 

रोहित ने छोड़ा धोनी को पीछे

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में रोहित शर्मा पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। ये उनके करियर का 99वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था। रोहित ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा,जिन्होंने 98 मैच खेले हैं। 

 

सबसे ज्यादा रन

रोहित ने भले ही इस मुकाबले में 9 रन बनाए। लेकिन टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित के अब 2452 रन हो गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर काबिज विराट कोहली के 2450 रन हैं।

पहली बार जीता बांग्लादेश

भारत-बांग्लादेश के बीच अब तक का यह नौवां टी-20 इंटरनेशनल मैच था और बांग्लादेश ने पहली बार भारत को हराया है। इससे पहले खेले गए 8 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

1000वां मुकाबला

दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच टी-20 प्रारूप का अब तक का 1000वां अंतरराष्ट्रीय मैच था।

TAGS