कैसे क्रिकेट के मैदान पर शुरू हुई टीम इंडिया और बांग्लादेश प्रतिद्वंद्विता,दोस्ती में क्यों पड़ी दरार?

Updated: Fri, Feb 14 2025 10:09 IST
Image Source: Twitter

India vs Bangladesh Cricket Rivalry Reason: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को पड़ोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगी।

एशियन क्रिकेट में पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश की भारत से प्रतिद्वंद्विता सबसे ज्यादा चर्चित रही है, लेकिन ढाई दशक पहले ऐसा नहीं था। पहले दोनों टीमों के बीच वो तकरार देखने को नहीं मिलती थी जो अब मिलती है, पहले दोनों में दोस्ताना हुआ करता था।भारत की मदद साल 2000 में आलोचना के बाद भी बांग्लादेश को आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश का दर्ज मिला। तत्कालानी आईसीसी अध्यक्ष जगमोहन डालमिया आईसीसी में उनकी आवाज बने, वहीं क्रिकेट के मुद्दों पर जब भी आईसीसी में वोटिंग हुई तो बांग्लादेश क्रिकेड बोर्ड बीसीसीआई के साथ रहा। बांग्लादेश ने अपने टेस्ट इतिहास का पहला मुकाबला भारत के खिलाफ ढाका में खेला था

लेकिन जैसे-जैसे बांग्लादेश क्रिकेट इंटरनेशनल लेवल पर आगे बढ़ा और टीम में ऐसे खिलाड़ी आए जो विश्व मंच पर एक्स-फैक्टर रखते थे। उनमें भारत को हराने का जुनून कई गुना बढ़ गया।

दोनों टीमों के बीत प्रतिद्वंद्विता की शुरूआत हुए 2007 वनडे वर्ल्ड कप में, जब बांग्लादेश ने उलटफेर करते हुए भारत को हराया,जिसके चलते भारतीय टीम शुरूआती स्टेज से ही बाहर हो गई थी। लेकिन 2015 वर्ल्ड कप में जो हुआ उसने काफी कुछ बदल दिया। वनडे वर्ल्ड के इतिहास में इंग्लैंड को हराकर पहली बार बांग्लादेश टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची।

बांग्लादेशी फैंस की भावनाएं उफान पर थीं, क्वार्टरफाइनल में सामने थी भारतीय टीम। इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए 39वां ओवर डालने आए रुबेल हुसैन और उन्होंने फुलटॉस गेंद डाली, जिस पर रोहित शर्मा ने हवाई शॉट खेला और इमरुल कायस ने कैच पकड़ ली। बांग्लादेशी खिलाड़ी और फैंस जश्न मना रहे थे लेकिन रिप्ले के बाद अंपायर ने नो बॉल करार दिया। रोहित ने शतक जड़ा जो बांग्लादेश की हार की बड़ी वजह बना। जिसके बाद  मामला तब और बिगड़ गया जब 2016 एशिया कप फाइनल से ठीक पहले एमएस धोनी का कटा हुआ सिर पकड़े हुए तस्कीन अहमद की एक फोटोशॉप तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

इसके बाद  2016 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया, जबकि एक समय बांग्ला टीम जीत के करीब थी। फिर 2018 में निदास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश को मात दी। अब जब भी दोनों टीमों में किसी आईसीसी टूर्नामेंट में आमने-सामने होती हैं तो अलग जुनून देखने को मिलता है, खासकर बांग्लादेश टीम और फैंस की तरफ से।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक ही बार दोनो टीमों की भिड़त हुई है, वो भी साल 2017 में बर्मिंघम के मैदान पर जहां भारत ने बांग्लादेश ने 9 विकेट से बांग्लादेश को रौंदा था।

TAGS