रोहित शर्मा,यशस्वी औऱ जेम्स एंडरसन इतिहास रचने की कगार पर, भारत-इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड

Updated: Tue, Mar 05 2024 13:32 IST
Image Source: Twitter

India vs England 5th Test Stats Preview: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच गुरुवार (7 मार्च) से धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में सीरीज का पांचवां औऱ आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए जानते हैं।

 

1.रोहित शर्मा अगर 6 छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। रोहित तीनों फॉर्मेट को खेले गए 471 मैच की 497 पारियों में 594 छक्के जड़े हैं। 

2. यशस्वी जायसवाल अगर इस मैच में 120 रन बना लेते हैं तो एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।  फिलहाल यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के 4 टेस्ट की 8 पारियों में 774 रन बनाए थे।

3. जायसवाल 1 रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पछाड़ देंगे। कोहली ने 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 5 टेस्ट की 8 पारियों में 655 रन बनाए थे। 

4. जायसवाल अगर इस मैच में 29 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। जायसवाल 8 टेस्ट की 15 पारियों में 971 रन बना चुके हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड चेतेश्वर पुजारा के नाम है, जो 18 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। 

5. रविंद्र जडेजा अगर इस मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट में भारत के लिए 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

6. रविंद्र जडेजा (64 छक्के) अगर 6 छक्के जड़ लेते हैं भारत के लिए टेस्ट के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे।  फिलहाल इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ वीरेंद्र सहवाग (90), रोहित शर्मा (81), एमएस धोनी (78) और सचिन तेंदुलकर (69) ही उनसे आगे हैं।   

7. जेम्स एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 2 विकेट की दरकार है। इस फॉर्मेट में अभी तक कोई तेज गेंदबाज इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है। 

Also Read: Live Score

8. एंडरसन अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगे। वह भारत के खिलाफ 38 टेस्ट में 147 विकेट हासिल कर चुके हैं।  टेस्ट इतिहास में शेन वॉर्न, डेनिस लिली, कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैक्ग्राथ और स्टुअर्ट ब्रॉड ने ही एक टीम के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का कारनामा किया है।

TAGS