Champions Trophy इतिहास में टीम इंडिया पर भारी पड़ा है पाकिस्तान, एक बार छिनी है ट्रॉफी,देखें Head to Head रिकॉर्ड

Updated: Fri, Feb 14 2025 14:57 IST
Image Source: Twitter

India Vs Pakistan Head-To-Head Record In ICC Champions Trophy: भारत बनाम पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह छठी बार होगा जब इस टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमें एक-दूसर से भिड़ेंगी। 

वनडे वर्ल्ड कप हो या टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत का दबदबा रहा है लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा नहीं है।  दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 3 और भारत ने 2 मुकाबले जीते हैं। आइए नजर डालते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हुए मुकाबलों पर।

भारत बनाम पाकिस्तान (2004, बर्मिंघम)

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले तीन एडिशन में भारत-पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ। 2004 में दोनों की पहली टक्कर हुई, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम 49.5 ओवर में 200 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें राहुल द्रविड़ ने 67 रन और अजीत अगरकर ने 47 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए शोएब अख्तर और नावेद उल हसन ने 4-4 विकेट चटकाए। 

पाकिस्तान के लिए रन चेज आसान नहीं रहा औऱ 4 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट गवाकर टीम ने जीत हासिल की। जिसमें मोहम्मद यूसुफ ने 81 रन की विजयी पारी खेली थी। 

भारत बनाम पाकिस्तान ( सेंचुरियन, 2009)

भारत-पाकिस्तान की दूसरी टक्कर सेंचुरियन के मैदान पर 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए, जिसमें शोएब मलिक ने 128 रन और मोहम्मद यूसुफ ने 87 रन बनाए। 

इसके जवाब में भारतीय टीम 44.5 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई। जिसमें राहुल द्रविड़ (76 रन) और सुरेश रैना (46 रन) के अलावा किसी और खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। 

भारत बनाम पाकिस्तान (बर्मिंघम, 2013)

इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत की हैट्रिक लगाने से रोका। बारिश से बाधित मुकाबले में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 39.4 (40 ओवर) में 165 रन बनाए। जिसमें 41 रन के साथ असद शफीक टॉप स्कोरर रहे। इसके बाद भारत को जीत के लिए 22 ओवर में 102 रन का टारगेट मिला। जिसे शिखर धवन की 48 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 19.1 ओवरों में 2 विकेट गवाकर ही हासिल कर लिया। 

भारत बनाम पाकिस्तान (2017, बर्मिंघम)

लीग स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। बारिश से बाधित मुकाबले में भारत ने 48 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए। जिसमें रोहित शर्मा ने 91 रन, विराट कोहली ने नाबाद 81 रन, शिखर धवन ने 68 रन और युवराज सिंह ने 53 रन की पारी खेली। 

इसके जवाब में पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रन का टारगेट मिला, लेकिन पूरी टीम 33.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई और भारतीय टीम ने 124 रन का मुकाबला जीता। 

भारत बनाम पाकिस्तान (द ओवल, फाइनल 2017)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

2017 के एडिशन में द ओवल में हुए फाइनल मुकाबले में दोबारा दोनों टीमें टकराईं जसप्रीत बुमराह की नो बॉल से मिले जीवनदान के बाद फखर जमान ने 114 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन का विशाल स्कोर बनाया। रन चेज करने उतरी भारतीय टीम पर मोहम्मद आमिर ने अपनी तेज गेंदबाजी से कहर बरपाया, रोहित शर्मा (0), शिखर धवन (21) और कप्तान विराट कोहली (5) को सस्ते में आउट कर भारत को शुरूआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया। जिसके चलते भारतीय टीम 158 रनों पर ही ऑलआउट हो गई, जिसमें हार्दिक पांड्या ने 76 रन बनाए। पाकिस्तान 180 रनों के विशाल अंतर से जीतकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बना। 

TAGS