IPL 2023 ऑक्शन में बिके वाले 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, सैम कुरेन-कैमरून ग्रीन ने रच दिया इतिहास
IPL 2023 Auction Top 5 Most Expensive Players: आईपीएल के ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे, खासकर ऑलराउंडर्स पर। इस ऑक्शन में चार खिलाड़ी ऐसे रहे जिनपर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा बोली लगी। पहली पार ऐसा है जब ऑक्शन में चार खिलाड़ी 15 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिके हैं। दो खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने रिकॉर्डतोड़ पैसे मिले और दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।
सैम कुरेन (Sam Curran)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन को 18.50 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदा। वह आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स,लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस करन को खरीदने की होड़ में थी, लेकिन अंत में पंजाब की टीम ने बाजी मारी।
कैमरून ग्रीन (Cameroon Green)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा। पहली बार ऑक्शन में शामिल होने वाले ग्रीन आईपीएल इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। दिल्ली कैपिटल्स और ऱॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी शामिल थी। लेकिऩ अंत में मुंबई ने उन्हें अपने साथ जोड़ा।
बेन स्टोक्स (Ben Stokes)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा। आईपीएल में सबसे ज्यादा महंगे बिकने के मामले में वह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले ऑलराउंडर क्रिस मौरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 2021 में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टोक्स इससे पहले 14 करोड़ औऱ 12.50 करोड़ रुपये में भी बिक चुके हैं।
आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, और सनराइजर्स हैदराबाद स्टोक्स को खरीदने की रेस में थी।
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह आईपीएल में बिकने वाले वेस्टइंडीज के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पूरन को खरीदने के लिए बोली लगाई थी। पूरन पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 14 मैच में 306 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक आए थे।
हैरी ब्रूक (Harry Brook)
इंग्लैंड के विस्फोटक युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम न 13.25 करोड़ रुपये खर्च कर अपने साथ तोड़ा। 23 साल के ब्रूक पहली बार आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे। हैदराबाद के अलावा राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने ब्रूक को खरीदने के लिए बोली लगाई थी।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians