WTC Final: मोहम्मद सिराज या इशांत शर्मा, कौन होगा बाहर?

Updated: Thu, Jun 17 2021 12:52 IST
Image Source: Google

World Test Championship 2021 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून यानी कल से साउथहैंपटन के मैदान पर शुरू होने जा रहा है। इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन के कांबिनेशन को लेकर काफी परेशान होगा। बीते दिनों विराट कोहली और रवि शास्त्री की एक ऑडियो लीक हुई थी जिससे सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि मोहम्मद सिराज का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलना लगभग तय है।  

मोहम्मद सिराज अगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो फिर इशांत शर्मा को इस अहम मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है। शमी की फिटनेस इशांत की तुलना में ज्यादा बेहतर है और इसलिए उन्हें प्लेइंग 11 में प्राथमिकता दी जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्लेइंग 11 में सिराज को जगह देने के लिए कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के बीच सहमति बन चुकी है। 

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का फाइनल मुकाबला खेलना तय है ऐसे में सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए केवल इंशात की ही बली दी जा सकती है। इसके अलावा साउथैप्टन में बारिश होने की भी संभावना है ऐसे में मैनेजमेंट एक स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों के साथ भी मैदान पर उतर सकता है।

फाइनल मैच में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन में से किसी एक खिलाड़ी को छोड़ना टीम इंडिया के लिए खतरे से खाली नहीं रहने वाला है। हालांकि, अगर आखिरी वक्त में टीम मैनेजमेंट अपना मन बदलता है और अनुभव को तरजीह देने की सोचता है तो फिर सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

इशांत शर्मा टीम इंडिया के दल में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हुए हैं। इशांत शर्मा को इंग्लैंड में गेंदबाजी करने का अनुभव भी सिराज से ज्यादा है। अब कल के मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली एंड मैनेजमेंट इशांत और सिराज में से किस खिलाड़ी को चुनता है।

TAGS