रोहित शर्मा- मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने रचा इतिहास,शानदार पारी खेलकर बनाए 5 महारिकॉर्ड

Updated: Thu, Oct 03 2019 17:45 IST
BCCI

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को एक भी मौका नहीं दिया और दोनों ने शानदार पारियां खेली। मयंक ने 215 और रोहित ने 176 रन की पारी खेली। आइये आज जानते है इस मैच में अभी तक बनें कुछ खास रिकार्ड्स पर।

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल इस लिस्ट में शामिल

ये चौथी बार है जब भारत के दोनों ओपनर ने किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 150-150 रन बनाए है। इससे पहले यह कारनामा वीनू मांकड़ (231 रन) तथा पी रॉय(173 रन) ने साल 1955 में , मुरली विजय(153 रन) तथा शिखर धवन(187 रन) ने साल 2012 में और मुरली विजय(150 रन) तथा शिखर धवन (173 रन) ने साल 2015 में किया है।

 

सहवाग के करीब पहुँचे मयंक अग्रवाल

बतौर बल्लेबाज भारत के तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में मयंक अग्रवाल दूसरें स्थान पर पहुंच गए है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विजाग टेस्ट मैच में 215 रन बनाए। भारत के तरफ से यह रिकॉर्ड पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है जिन्होंने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारी खेली थी।

मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने बतौर ओपनर टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना लिया। दोनों बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 12 छक्के लगाए है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मैथ्यू हेडेन और जस्टिन लैंगर की जोड़ी के नाम था जब दोनों ने साल 2003 में पर्थ टेस्ट में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे।

 

इस मामले में तीसरें नंम्बर पर पहुँची रोहित और मयंक की जोड़ी

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी भारत के तरफ से टेस्ट मैचों में 300 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली तीसरी ओपनिंग जोड़ी बन गयी है। इससे पहले यह कारनामा वीनू मांकड़-पकंज रॉय की जोड़ी ने 1955 में, द्रविड़-सहवाग की ओपनिंग जोड़ी ने 2006 में किया है।

मयंक ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

अपने पहले शतक को दोहरे शतक में तबदील करने वाले मयंक अग्रवाल भारत के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले दिलीप सरदेसाई, विनोद कांबली और करुणा नायर ने ये कारनामा किया है। 

TAGS