सरफराज अहमद ने सुनाया अपने बेटे और धोनी की तस्वीर का किस्सा

Updated: Mon, Feb 17 2025 17:20 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले अपने तीन महीने के बेटे की एमएस धोनी के साथ ली गई आइकॉनिक तस्वीर के पीछे की कहानी बताई। सरफराज ने Cricket Pakistan से बात करते हुए बताया, "हमारे कुछ फैमिली फ्रेंड्स मिलने आए थे और तभी धोनी नीचे आ गए। मुझे लगा कि ये परफेक्ट मौका है, तो मैंने अपने तीन महीने के बेटे के साथ उनकी एक तस्वीर खींच ली।"

गौरतलब है कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। उन्होंने आगे बताया कि मैच के बाद उनकी धोनी के साथ लंबी बातचीत हुई, जिससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।

"मैंने धोनी से पूछा कि वो विकेटकीपर, बल्लेबाज और कप्तान की जिम्मेदारी कैसे बैलेंस करते हैं। उन्होंने मुझे कई अहम टिप्स दीं, जो मेरे लिए बहुत फायदेमंद रहीं। धोनी बहुत विनम्र और मददगार हैं," सरफराज ने कहा।

सरफराज ने यह भी बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही मुकाबले कितने भी हाई-वोल्टेज हों, लेकिन खिलाड़ियों के बीच आपसी सम्मान हमेशा बना रहता है। उन्होंने कहा, "बाइलेटरल सीरीज न होने की वजह से आपसी बातचीत थोड़ी कम हुई है, लेकिन जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो खिलाड़ियों के बीच अच्छे रिश्ते देखने को मिलते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैच के बाद अक्सर शोएब मलिक, युवराज सिंह, विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी साथ बैठकर बातचीत करते हैं और एक-दूसरे का साथ एंजॉय करते हैं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 23 फरवरी को
पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेलेगा। इससे पहले पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा, जबकि भारत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से भिड़ेगा।

TAGS