आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमें, एक नाम चौंकाने वाला है!
आईपीएल की शुरूआती साल से ही कुछ टीमें ऐसी है जिन्होंने अपने वर्चस्व को बनाए रखा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 3 अप्रैल 2019 को वानखेड़े के मैदान पर मुकाबला खेला गया।
इस मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 37 रनों से हराते हुए आईपीएल में 100 जीत हासिल की। वो ऐसा करने वाली पहली टीम बनी। ऐसे में आइये आज जानते है आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमें।
मुंबई इंडियंस- आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की है। मुंबई ने आईपीएल के शुरुआत से ही खेल के हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन किया है। आईपीएल में मुम्बई ने कुल 175 मैच खेले है जिसमें उन्होंन कुल 100 मैचों में जीत हासिल की है वही उन्हें 75 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
चेन्नई सुपर किंग्स- आईपीएल इतिहास की सबसे सफलतम टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में कुल 154 मैच खेले हैं। इस दौरान इन्होंने 93 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 58 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
कोलकाता नाईट राइडर्स- कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल की सबसे जुझारू टीमों में से एक माना जाता हैं और ये अंत-अंत तक लड़ना जानती हैं। कोलकाता ने अभी तक आईपीएल में कुल 167 मैच खेले है जिसमें से उन्होंने 88 में जीत हासिल की है तो वहीं 76 मैचों में वो पराजित हुए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- आईपीएल के पहले सीजन से ही बैंगलोर के पास एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी आते रहे हैं लेकिन टीम कभी इच्छा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई। आरसीबी ने आईपीएल में अब तक कुल 171 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 78 मैचों में जीत का परचम लहराया तो वहीं 88 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
किंग्स 11 पंजाब- किंग्स 11 इलेवन पंजाब का प्रदर्शन शुरुआती साल से मिला जुला रहा हैं। पंजाब ने अभी तक के आईपीएल में कुल 166 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 77 मैचों में जीत हासिल हुई। इस दौरान पंजाब को 87 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
नोट: यह आँकड़े 4 अप्रैल 2019 तक के हैं।