IPL Special: 5 गेंदबाज़ जिनका आईपीएल में है सबसे बेहतर बॉलिंग एवरेज, 26 साल का खिलाड़ी है टॉप पर

Updated: Wed, Mar 22 2023 16:07 IST
Image Source: Google

Best Bowling Averages in IPL: फटाफट फॉर्मेट में बल्लेबाज़ खूब रन बनाते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में भी चौके छक्कों की बारिश होती है, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 गेंदबाज़ों के नाम जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज़ों से भरी इस लीग में सबसे बेहतर एवरेज यानी औसत से गेंदबाज़ी की है।

5. एमएफ महरूफ (MF Maharoof): इस लिस्ट में एमएफ महरूफ पांचवें पायदान पर विराजमान हैं। इस खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर में कुल 17 मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने महज 19.78 की औसत से गेंदबाज़ी की। महरूफ के नाम आईपीएल में कुल 23 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान 156 रन भी बनाए।

4. वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga): श्रीलंकाई स्पिनर वानिन्दु हसरंगा इस लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज हैं। हसरंगा ने अब तक कैश रिच लीग आईपीएल में महज 18.85 की औसत से गेंदबाज़ी की है। वह आईपीएल में 18 मुकाबलों में कुल 26 विकेट चटका चुके हैं।

3. दिमित्री मास्करेनहास (Dimitri Mascarenhas): इंग्लिश ऑलराउंडर दिमित्री मास्करेनहास भी आईपीएल में सबसे बेहतर गेंदबाज़ी औसत रखने वाले टॉप 5 गेंदबाज़ों में से एक हैं। दिमित्री ने आईपीएल में 18.74 की औसत से गेंदबाज़ी की है। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर में 13 मुकाबलों में 19 विकेट झटके।

2. डग बोलिंजर(Doug Bollinger): ऑस्ट्रेलियाई गन गेंदबाज़ डग बोलिंजर इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज है। बोलिंजर ने अपने आईपीएल करियर में 18.73 की एवरेज से गेंदबाजी की। बोलिंजर ने आईपीएल में कुल 27 मुकाबले खेले जिसमें उनके नाम कुल 37 विकेट दर्ज हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

1. लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi): साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी आईपीएल में सबसे बेहतर गेंदबाज़ी औसत रखने वाले खिलाड़ी हैं। एनगिडी ने अब तक 14 मुकाबलो में कुल 17.92 की औसत से गेंदबाज़ी की है। एनगिडी, आईपीएल में कुल 25 विकेट चटका चुके हैं।

TAGS