इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले टॉप 5 ओपनिंग बल्लेबाज

Updated: Fri, Aug 16 2019 18:18 IST
CRICKETNMORE

क्रिकेट के मैच में किसी भी टीम के लिए उसके ओपनिंग बल्लेबाज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते है। अगर वो एक लंबी पारी खेल दे तो विशाल स्कोर बनता है और जल्दी आउट हो जाते है तो पूरा दबाव टीम पर आ जाता है। हर एक ओपनिंग बल्लेबाज के खेलने की शैली अलग होती है। कुछ तो बहुत ही संभली हुई शुरुआत करते है और कुछ आते ही बड़े-बड़े शॉट जमाने के बारें में सोचने लगते है। ऐसे में आइये आज जानते है इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज।

1. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। गेल ने 433 इंटरनेशनल मैचों की 499 पारियों में कुल 527 छक्के लगाए है।

 

2.सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के बाएं हाथ के पूर्व विस्फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या ने 506 इंटरनेशनल मैचों की 563 पारियों में कुल 335 छक्के लगाए है। 

3.रोहित शर्मा

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। हिटमैन ने अब तक बतौर ओपनर खेले गए 197 मैचों की 195 पारियों में कुल 299 छक्के लगाए है।

4. मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टीन गुप्टिल ने   256 मैचों की 289 पारियों में कुल 264 छक्के जमाने का कारनामा किया है।

5. वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 332 मैचों की 400 पारियों में कुल 227 छक्के जमाएं है।

TAGS