सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने वाली वर्ल्ड की टॉप 5 टीमें, भारत है इस नंबर पर

Updated: Thu, Jan 17 2019 17:56 IST
Google Search

141 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में कई टीमों ने अपनी बादशात बनाई है। क्रिकेट के सभी फॉर्मट में अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली वर्ल्ड की टॉप 5 टीमें। 

ऑस्ट्रेलिया

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के नाम हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 1853 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने 1000 मैच जीते हैं जबकि 593 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनके 209 मैच ड्रॉ हुए है तो वहीं 36 मैच बेनतीजा रहे हैं।

 

इंग्लैंड

क्रिकेट की शुरुआत करने वाली इंग्लैंड की टीम ने 1833 मैच खेलते हुए 774 में जीत हासिल की हैं। इंग्लैंड 676 मैचों में पराजित हुई तथा उनका 345 मैच ड्रॉ हुए और 29 का बेनतीजा रहे।

 

भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने 1598 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 712 में जीत तो वहीं 615 में हार का सामना करना पड़ा। भारत का 216 मैच ड्रॉ हुए है तो वहीं 43 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला।

 

पाकिस्तान

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पाकिस्तान की टीम शामिल हैं। पाकिस्तान ने अभी तक कुल 1464 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमें उन्हें 702 में जीत तथा 573 में जीत हासिल हुई हैं। इसके अलावा उनका 159 मैच ड्रॉ तो वहीं 19 मैच बेनतीजा रहे। 

 

वेस्टइंडीज

क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी टीमों में से एक वेस्टइंडीज ने 1434  इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 608 में जीत हासिल की है तो वहीं उन्हें 606 में हार का सामना करना पड़ा । उनके 175 मैच ड्रॉ पर समाप्ती हुए है तो वहीं 31 बेनतीजा रहे।
 

TAGS