IND vs SA: विराट कोहली ने शतक जड़कर रचा इतिहास, एक साथ बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड

Updated: Fri, Oct 11 2019 14:07 IST
Twitter

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। पहले दिन मयंक अग्रवाल की शानदार बल्लेबाजी के बाद आज विराट कोहली ने भी बल्ले से कमाल दिखाते हुए शानदार शतक लगाया। ये उनके टेस्ट करियर का 26वां शतक है। इसके शतक के साथ की कोहली के नाम कुछ नए रिकॉर्ड्स दर्ज हो गए, आइए नजर डालते हैं उनपर।

कोहली ने सुनील गावस्कर को पछाड़ा

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज अपने करियर का 26वां शतक लगाते ही सबसे तेज 26 शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया। गावस्कर ने जहां ये कारनामा 144 मैचों में किया है तो वहीं कोहली ने 138 मैचों में ही अपने 26 शतक पूरे कर लिए है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर डॉन ब्रैडमैन है जिन्होंने ये कारनामा महज 69 मैचों में किया है।

 

कोहली ने की रिकी पोंटिंग की बराबरी

कोहली ने आज बतौर कप्तान 19वां टेस्ट शतक जमाया। ऐसे करते ही उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली जिन्होंने अपने टेस्ट कप्तानी करियर में कुल 19 शतक जमाये है। वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में पहले पायदान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ शामिल है जिनके नाम बतौर टेस्ट कप्तान 25 शतक दर्ज है।

ऐसा करने वाले दुनियां के चौथे बल्लेबाज बने

कोहली बतौर कप्तान 50वें टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए है। उनसे पहले ये कारनामा न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग, इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कूक तथा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने किया है।
 

TAGS