India vs South Africa: किंग कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं 3 विराट रिकॉर्ड

Updated: Mon, Sep 30 2019 17:34 IST
Google Search

30 सितंबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरूआत 2 अक्टूबर से विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी। इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा, आइए जानते हैं। 

1. विराट कोहली की कप्तानी में अगर टीम इंडिया इस सीरीज में एक भी टेस्ट मैच जीत जाती है तो वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। इस मामले में वह न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ेंगे,जिनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड 28 टेस्ट मैच जीती है। कोहली की कप्तानी में भी अब तक भारत ने 28 टेस्ट जीते हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में ग्रीम स्मिथ (53),रिकी पोटिंग (48), स्टीव वॉ (41), क्लाइव लॉयड (36) और क्लाइव लॉयड (32) ही कोहली से आगे हैं।  

 

2. तीन मैचों में अगर वह कुल मिलाकर 281 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 21000 रन पूरे कर लेंगे। कोहली ये कारनामा करने वाले दुनिया के नौंवे और भारत के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। 

3. अगर इस सीरीज में कोहली के बल्ले से तीन शतक निकलते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। इस समय 71 इंटरनेशनल शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग दूसरे नंबर पर हैं। वहीं कोहली अब तक टेस्ट औऱ वनडे को मिलाकर कुल 68 शतक जड़ चुके हैं।
 

TAGS