इस खिलाड़ी को 5 छक्के मारने के बाद IPL ऑक्शन में मिले 5 करोड़, विराट कोहली ने अपनी टीम में किया शामिल
मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को आईपीएल 2019 के ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। पहली बार आईपीएल में चुने गए शिवम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 5 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम दी है। शिवम दुबे एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, वो दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज है तो वहीं बाएं हाथ से तेज तर्रार बल्लेबाजी।
ऐसे आये सुर्खियों में
लंबे कद के शिवम ने मुम्बई टी20 लीग में कुछ विस्फोटक पारियां खेली और उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार रन बनाएं। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी शिवम मुम्बई के ऐज- ग्रुप क्रिकेट मंम अपनी जगह नहीं बना पाएं। शिवम ने अपने स्कूल हंसराज मोरारजी को उंडर-14 गाइल्स शील्ड ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका निभाई। उसके बाद कुछ निजी कारणों से उन्होंने क्रिकेट से करीब 5 साल की दूरी बना ली।
साल 2018 रहा खास
शिवम ने इसके बाद अंडर-23 क्रिकेट में वापसी की और उनको मुम्बई के सीनियर टीम में शामिल किया गया। साल 2018 में उन्होंने ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से भी सबकों प्रभावित किया और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से मुंबई को विजय हज़ारे ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका निभाई।
आश्चर्यजनक कारनामा
मुम्बई टी20 लीग में उन्होंने सीनियर गेंदबाज प्रवीण तांबे को एक ओवर में पांच छक्के जमाएं। उन्होंने आईपीएल नीलामी से एक दिन पहले इस कारनामे को दोहराते हुए बड़ौदा के स्वप्निल सिंह को एक ओवर में 5 छक्के जड़ें। शिवम को आईपीएल में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा।