5 स्पिनर लेकर क्यों जा रही है टीम इंडिया? अश्विन को टीम सिलेक्शन पर आई हैरानी
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में 5 स्पिनरों के सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। अश्विन को समझ नहीं आ रहा कि दुबई जैसी पिचों के लिए इतने स्पिनर्स की जरूरत क्यों पड़ी।
टीम इंडिया ने कुछ बदलाव किए, जिसमें जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण हर्षित राणा को टीम में जगह दी गई। वहीं, यशस्वी जायसवाल की जगह शानदार फॉर्म में चल रहे वरुण चक्रवर्ती को स्क्वाड में शामिल किया गया। इस बदलाव के बाद भारत के पास अब अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे 5 स्पिनर्स हैं।
5 स्पिनर? ये थोड़ा ज्यादा नहीं? - अश्विन
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि दुबई जैसी जगह में 5 स्पिनर्स क्यों लिए गए हैं। उन्होंने कहा:
हम 3-4 स्पिनर्स लेकर जाते हैं, लेकिन 5? मुझे नहीं समझ आ रहा। अगर आप वरुण चक्रवर्ती को टीम में खिलाना चाहते हो, तो किसी तेज गेंदबाज को बाहर बैठाना पड़ेगा और फिर हार्दिक पंड्या को सेकंड पेसर बनाना होगा। नहीं तो आपको एक स्पिनर ड्रॉप करना पड़ेगा और 3rd पेसर को जगह देनी होगी।
कुलदीप खेलेंगे, लेकिन वरुण की जगह कहां बनेगी?
अश्विन को पूरा भरोसा है कि कुलदीप यादव सीधे प्लेइंग XI में आएंगे, लेकिन इससे वरुण की जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।
कुलदीप तो पक्का खेलेगा, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन फिर वरुण को कहां फिट करेंगे? क्या वो शानदार बॉलिंग कर रहा है? हां, बिल्कुल! लेकिन मेरा सवाल है, क्या हमें लगता है कि दुबई में गेंद इतनी ज्यादा टर्न करेगी? मुझे टीम सेलेक्शन को लेकर थोड़ा अजीब लग रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी और टीम इंडिया के सारे मैच दुबई में होंगे।