India vs Australia WTC Final Stats Preview: कोहली-अश्विन और जडेजा इतिहास रचने के करीब, बन सकते हैं ये महारिकॉर्ड

Updated: Mon, Jun 05 2023 15:19 IST
Image Source: Google

India vs Australia WTC Final Stats Preview: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक द ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है, वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली बार। इस महामुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बने सकते हैं, आएइ जानते हैं। 

सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब कोहली

विराट कोहली (8416 रन) अगर इस मैच में 88 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनान वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग (8503 रन) को पछाड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच जाएंगे।

रविचंद्रन अश्विन के 700 विकेट

रविचंद्रन अश्विन को 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की दरकार है। अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशऩल विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। भारत के लिए अनिल कुंबले (953) और हरभजन सिंह (707) ही ऐसा कर पाए हैं। 

स्टीव स्मिथ 9000 टेस्ट रन

स्टीव स्मिथ (8792 रन) को 9000 रन पूरे करने के लिए 208 रन की जरूरत है। फिलहाल रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर औऱ स्टीव वॉ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

वॉर्नर के पास क्लार्क को पछाड़ने का मौका

डेविड वॉर्नर (17082) अगर इस मैच में 31 रन बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में माइकल क्लार्क (17112) को पछाड़कर चौथे नंबर पर जाएंगे । ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन के मामले में रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ और एलन बॉर्डर टॉप 3 पोजिशन पर हैं।

स्टार्क 600 विकेट के करीब

मिचेल स्टार्क 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने वाले चौथे गेंदबाज बन जाएंगे। अब तक शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्राथ और ब्रेट ली जैसे दिग्गज गेंदबाज ही यह कारनामा कर पाए हैं।

जडेजा इतिहास रचने के करीब

रविंद्र जडेजा 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में बिशन सिंह बेदी को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। बेदी ने 118 पारियों में 266 विकेट लिए थे, वहीं जडेजा 122 पारियों में 264 विकेट ले चुके हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रिकॉर्ड

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 106 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 32 और ऑस्ट्रेलिया ने 44 मैच जीते हैं। इसके अलावा 29 मुकाबले ड्रॉ और 1 मुकाबला टाई रहा है।

ओवल में कैसा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

Also Read: किस्से क्रिकेट के

ऑस्ट्रेलिया ने द ओवल स्टेडियम में कुल 38 मैच खेले हैं, जिसमें 7 में जीत मिली है और 17 मैच में हार, वहीं 14 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने द ओवल स्टेडियम में 14 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 7 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।  बता दें कि इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया ने पहली टेस्ट जीत इस मैदान पर ही हासिल की थी साल 1971 में। इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज भी जीती थी।

TAGS