बैंच पर ही ना बैठा रह जाए रसूल जैसा टैलेंट
आईपीएल 2013 से पहले मीडिया रिर्पोट्स में परवेज रसूल का नाम कई दिनों तक छाया रहा। उनके सुर्खियों में छाने की वजह उनका परफॉर्मेंस नहीं था बल्कि उनका जम्मू कश्मीर का होना था। परवेज रसूल जम्मू कश्मीर के पहले क्रिकेटर
आईपीएल 2013 से पहले मीडिया रिर्पोट्स में परवेज रसूल का नाम कई दिनों तक छाया रहा। उनके सुर्खियों में छाने की वजह उनका परफॉर्मेंस नहीं था बल्कि उनका जम्मू कश्मीर का होना था। परवेज रसूल जम्मू कश्मीर के पहले क्रिकेटर थे जिसे आईपीएल में चुना गया था। इससे पहले कश्मीर से कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेला था। लेकिन आईपीएल में केवल उनके नाम का शोर ही हुआ। आईपीएल में टीम मालिकों ने उन्हें खरीदा तो सही लेकिन वो भरोसा नहीं जता पाए जो उन्हें जताना चाहिए था जबकि आईपीएल हमेशा नए टैलेंट को मौका देने के लिए ही जाना जाता है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी और नेशनल सिलेक्टर्स को इस टैलेंट की ओर ध्यान देना चाहिए जो बैंच पर बैठकर शायद बेकार जा रहा है।
अगस्त 2013 में जिम्बाब्बे दौरे पर गई इंडियन टीम में परवेज रसूल भी शामिल थे, ये अलग बात है कि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और कश्मीर का यह टैलेंट केवल बैंच पर ही बैठा रह गया। विवेक राजदान के बाद परवेज रसूल जम्मू- कश्मीर के ऐसे दूसरे खिलाड़ी थे जिन्हें इंडियन टीम में चुना गया। विवेक राजदान ने उस पाकिस्तान के उस दौरे पर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का डेब्यू किया था जिसमें सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी । लेकिन 2 टेस्ट औऱ 3 वन डे क्रिकेट खेलने के बाद टीम से गायब हो गए थे। विवेक ने अपने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में शानदार पांच विकेट लिए थे। पाकिस्तान के इस दौरे के बाद वादियों के इस खिलाड़ी की कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई। ऐसा ही कुछ परवेज रसूल के साथ हो रहा है।
घरेलू क्रिकेट में परवेज रसूल का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह जम्मू कश्मीर की टीम की तरफ से ऑलराउंडर की तौर पर खेलते है। रसूल दाहिने हाथ से ऑफ बॉलिंग कराते हैं और दाहिने हाथ से ही बॉलिंग ही करते हैं। परवेज रसूल इंडिया ए की टीम का हिस्सा बनकर कई बार विदेशी दौरों पर गए जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला।
14 फरवरी 2013 को आईपीएल 6 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में परवेज रसूल को पुणे वॉरियर्स की टीम से खरीदा गया था। रसूल ने 9 मई 2013 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल का अपना पहला मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर जैक कैलिस का महत्वपूर्ण विकेट लिया था। इस मैच के बाद अगले मैच में मुंबई के खिलाफ खेलने का मौका मिला लेकिन उनसे केवल एक ही ओवर करवाया गया। 2013 में पुणे की टीम खत्म होने के बाद उन्हें आईपीएल 7 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा लेकिन अब तक हुए 11 मैचों में से एक भी मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। अभी लीग राउंड में हैदराबाद की टीम को 3 मैच औऱ खेलने हैं शायद ही इन बाकी बचे मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिले।
परवेज रसूल का बैटिंग और बॉलिंग का प्रदर्शन
बैटिंग
मैच इनिंग्स नंबर रन हाई स्कोर एवरेज स्ट्राइक रेट 100 50
फर्स्ट क्लास 29 51 8 1730 171 40.23 65.48 5 5
लिस्ट ए 36 31 3 780 81* 27.85 71.82 0 5
ट्वंटी 20 17 17 2 317 52 21.13 94.06 0 1
बॉलिंग
मैच इनिंग्स रन विकेट एवरेज इकोनमी रेट 4 विकेट 5 विकेट
फर्स्ट क्लास 29 47 2660 84 31.66 2.93 3 6
लिस्ट ए 36 36 1255 35 35.85 4.67 0 0
ट्वंटी 20 17 17 369 12 30.75 5.85 0 0
सौरभ शर्मा