Advertisement

इमरान हाशमी निभाएंगे अजहरूद्दीन का किरदार

इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन की जिदंगी पर फिल्म बनने जा रही है।इस रोल के लिए एकता कपूर की पसंद इमरान हाशमी हैं

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2015 • 12:23 AM

वैसे तो बॉलीवुड में क्रिकेट पर आधारित कई फिल्में बनी हैं लेकिन शायद पहली बार ऐसा होगा कि जब पहली बार किसी क्रिकेटर के ऊपर फिल्म बनाई जा रही है। इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन की जिदंगी पर फिल्म बनने जा रही है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2015 • 12:23 AM

एकता कपूर अजहरूद्दीन के जिंदगी की कहानी के ऊपर एक फिल्म बना रही है। इस समय अजहर की मदद से इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। अजहर का रोल निभाने के लिए हीरो का नाम भी लगभग तय ही हो गया है।

इस रोल के लिए परफैक्ट हीरो के बारे में जब अजहर से पूछा गया कि वह इस किरदार में किस एक्टर को देखना चाहते हैं तो उनका कहना था कि इस रोल के लिए एक्टर का स्टायलिश होना जरूरी है। क्योंकि लोग मुझे बताते थे कि मेरा खेल बड़ा स्टायलिश था। इस रोल के लिए मेरी पसंद सैफ अली खान हैं क्योंकि वह स्टायलिश भी है और क्रिकेट से जुड़े परिवार से भी हैं। 

लेकिन इस मामले में एकता कपूर की सोच अजहर से मेल नहीं खाती। इस रोल के लिए एकता की पसंद इमरान हाशमी हैं और उन्होंने इमराऩ हाशमी को इस रोल के लिए कह भी दिया है। जिसके बाद से इमरान ने अजहरूद्दीन की पुराने मैच की वीडियो भी देखनी शुरू कर दी है। 


 

Advertisement

TAGS
Advertisement