आईपीएल के 3 स्टार क्रिकेटर, जिन्हें अब तक नहीं मिला टीम इंडिया में मौका
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दमदार प्रदर्शन से कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है, जिसमें हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल समेत कई खिलाड़ियों के नाम है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी...
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दमदार प्रदर्शन से कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है, जिसमें हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल समेत कई खिलाड़ियों के नाम है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं,जिन्हें आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब तक टीम इंडिया मे मौका नहीं मिला है,आइए जानते हैं इन 3 खिलाड़ियों के बारे में।
सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में पहला नाम चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव का है। सूर्यकुमार ने भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के साथ-साथ आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा 392 रन बनाए हैं।
मुंबई ने आईपीएल 2018 की नीलामी में सूर्यकुमार यादव को 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा था। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी भी सौंपी,जिसमें उन्हें बहुत कामयाबी मिली। आईपीएल 2018 में उन्होंने 512 रन और 2019 में 130.86 की स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए थे।
फैंस ने उन्होंने अब तक आईपीएल में 85 मैच खेले हैं और 131.96 की स्ट्राइक रेट से 1548 रन बनाए हैं,जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है।
नीतीश राणा
नीतीश राणा ने लगातार तीन सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत और पार्टटाइम स्पिन गेंदबाजी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 में उन्हें 3.4 करोड़ रूपये में खरीदा था।
2019 आईपीएल में केकेआर ने उन्हें रिटेन किया था और भरोसे पर खरे उतरते हुए राणा ने 344 रन बनाने अलावा गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया था। राणा ने अब तक आईपीएल में 46 मैच खेले हैं और 134.61 की स्ट्राइक रेट से 1085 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 7 विकेट भी हासिल किए हैं।
श्रेयस गोपाल
कर्नाटक के स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलते हैं। 2019 में उन्होंने राजस्थान के लिए 14 मैचों में सबसे ज्यादा 20 विकेट हासिल किए थे। इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वो चौथे नंबर पर थे। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक चटकाई और विराट कोहली और एबी डी विलियर्स जैसे महान बल्लेबाजों के अपना शिकार भी बनाया।
आईपीएल में चुने जाने से पहले उन्होंने अपने डेब्यू रणजी सीजन में 18.22 की औसत से 22 विकेट चटकाए थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में भी श्रेयस ने सर्विसेज के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।