Advertisement
Advertisement
Advertisement

3 खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं T20 में क्रिस गेल का 175 रनों का रिकॉर्ड

टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी...

Advertisement
Cricket Image for  3 Players Who Can Break Chris Gayles Record Of 175 in Hindi
Cricket Image for 3 Players Who Can Break Chris Gayles Record Of 175 in Hindi (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 13, 2021 • 05:25 PM

टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 102 गेंदों में 13 चौकों औऱ 17 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों का नाम, जो गेल की इस पारी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 13, 2021 • 05:25 PM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Trending

वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा का इस लिस्ट में होना लाजमी में। रोहित ने इस फॉर्मेट में 133.52 के स्ट्राइक रेट से 9000 से ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 6 शतक और 65 अर्धशतक जड़े हैं। रोहित को इस फॉर्मेट में बड़ी पारियां खेलनी पसंद हैं और वह इकलौते खिलाड़ी हैं जिसने टी-20 इंटरनेशनल में 4 शतक जड़े हैं।

बता दें कि रोहित के नाम वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।  2014 में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे मैच में उन्होंने 264 रनों की पारी खेली थी। 

एरॉन फिंच (Aaron Finch)

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज एऱॉन फिंच एक बार गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच चुके हैं। जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 172 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैमप्टन में में 156 रन बनाए थे। 

141.41 की करियर स्ट्राइक रेट के साथ फिंच टी-20 में 10000 रन पूरे करने के करीब है और 8 शतक और 63 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 

डेविड वॉर्नर (David Warner)

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों की शुमार हैं।  वॉर्नर टी-20 में 140.80 की स्ट्राइक रेट से 10000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं। 

अब तक इस फॉर्मेट में 8 शतक और 83 अर्धशतक जड़ चुके वॉर्नर का टॉप स्कोर नाबाद 135 रन है। वह दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। 

Advertisement

Advertisement