एबी डी विलियर्स का IPL सफर - आंकड़े और रिकॉर्ड्स
March 23 (CRICKETNMORE) - मिस्टर 360 क्रिकेटर यानी एबी डी विलियर्स अपनी अजीबोगरीब शॉट औऱ तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। डी विलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने बेहतरीन खेल से फैंस का खूब मनोरंजन किया है। डी विलियर्स अब
March 23 (CRICKETNMORE) - मिस्टर 360 क्रिकेटर यानी एबी डी विलियर्स अपनी अजीबोगरीब शॉट औऱ तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। डी विलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने बेहतरीन खेल से फैंस का खूब मनोरंजन किया है।
डी विलियर्स अब तक खेले गए 10 सीजन में आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने पहले तीन सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले। इसके बाद वह साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा बने। आईपीएल 2018 के लिए आरबीसी ने उन्हें दोबारा रिटेन किया है।
आईपीएल के इतिहास की पांच सबसे बड़ी पारियों में से दो पारियां डी विलियर्स ने खेली हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 133 रन और गुजरात लायंस के खिलाफ नाबाद 128 रन की पारी खेली है।
आईपीएल के पिछले 10 सीजन में डी विलियर्स ने 129 मैचों में 38.16 की औसत से 3473 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक औऱ 22 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 133 रन रहा है।