Advertisement

39 गेंदों में शतक, अश्विन-पथिराना की पिटाई और इतिहास रचते प्रियांश आर्य!

ये प्रियांश का पहला ही आईपीएल सीजन है और पहले ही सीजन में ऐसा धमाका — फैन्स तो दीवाने हो ही गए हैं। प्रियांश इस सीजन में सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, लेकिन सबसे खास बात ये रही..

Advertisement
39 गेंदों में शतक, अश्विन-पथिराना की पिटाई और इतिहास रचते प्रियांश आर्य!
39 गेंदों में शतक, अश्विन-पथिराना की पिटाई और इतिहास रचते प्रियांश आर्य! (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Apr 08, 2025 • 09:52 PM

आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला और पंजाब किंग्स का नया हीरो — प्रियांश आर्य! जी हां, इस मैच में जैसे ही पहली गेंद फेंकी गई, प्रियांश ने खलील अहमद की बॉल पर छक्का मारकर बता दिया था कि आज कुछ खास होने वाला है। और हुआ भी कुछ वैसा ही — ताबड़तोड़ अंदाज़ में 39 गेंदों में ठोक दिया शतक।

Ankit Rana
By Ankit Rana
April 08, 2025 • 09:52 PM

ये प्रियांश का पहला ही आईपीएल सीजन है और पहले ही सीजन में ऐसा धमाका — फैन्स तो दीवाने हो ही गए हैं। प्रियांश इस सीजन में सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, लेकिन सबसे खास बात ये रही कि वो आईपीएल इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Also Read

रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी इस लड़के ने:

  1. 39 गेंद में शतक: आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक
  2. सबसे तेज शतक (Uncapped Players): रिकॉर्ड बना डाला
  3. भारतीयों में दूसरा सबसे तेज: सिर्फ यूसुफ पठान (37 गेंद) उनसे आगे हैं

और हां, अर्धशतक भी कमाल का था — सिर्फ 19 गेंदों में हाफ सेंचुरी वो भी किसके खिलाफ? रविचंद्रन अश्विन के — छक्कों की बौछार कर दी थी।

पथिराना को बनाया निशाना
13वें ओवर में मथीशा पथिराना की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के और फिर एक चौका — उसी ओवर में शतक पूरा कर दिया! ये पारी सिर्फ रन नहीं थी, एक स्टेटमेंट थी — “मैं भी आया हूं आईपीएल में बड़ा करने!”

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 219 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की इस तूफानी पारी के हीरो रहे प्रियांश आर्य, जिन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 103 रन ठोककर धमाल मचा दिया। एक वक्त पर पंजाब 83/5 के संकट में थी, लेकिन प्रियांश की आतिशी बल्लेबाज़ी और शशांक सिंह (52) की संभली हुई पारी ने टीम को मज़बूती दी। अंत में मार्को यानसन ने भी 19 गेंदों में 34 रन जड़कर स्कोर को और तेज़ी दी। चेन्नई की गेंदबाज़ी और फील्डिंग दोनों ही बेहद फीकी रहीं।

Advertisement

Advertisement