दीपक चहर ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास,तीसरे टी-20 में बनाए ये 3 महारिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए तीसरे और आखिरी टी- इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 30 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत की इस
भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए तीसरे और आखिरी टी- इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 30 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
भारत की इस जीत के हीरो रहे दीपक चहर, जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की भारत की मैच में वापसी की और जीत दिलाई। दीपक ने इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए,आइए जानते हैं।
बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन
दीपक ने 3.2 ओवरों में 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी गेंदबाजी द्वारा किया गया ये बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ा। मेंडिस ने 18 सितंबर 2012 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे।