वर्ल्ड कप फ्लैशबैक: जब भारत के खिलाफ हैंसी क्रोनिए ने चली थी ये अनोखी चाल
मौजूदा समय में दुनियाभर की टी-20 लीग में खिलाड़ी मैच में फील्डिंग के दौरान 'ईयर पीस' की मदद से कॉमेंटेटर्स से बात करते हुए नजर आते हैं। लेकिन इस तकनीक का इस्तेमाल वर्ल्ड कप में 20 साल पहले ही हो
मौजूदा समय में दुनियाभर की टी-20 लीग में खिलाड़ी मैच में फील्डिंग के दौरान 'ईयर पीस' की मदद से कॉमेंटेटर्स से बात करते हुए नजर आते हैं। लेकिन इस तकनीक का इस्तेमाल वर्ल्ड कप में 20 साल पहले ही हो चुका था।
1999 वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान हैंसी क्रोनिए और एलन डोनाल्ड ने इस तकनीक का इस्तमाल किया था। हालांकि इसके पीछे का उनका उद्देश्य गलत तरीके से अपनी टीम को फायदा पहुंचाना था। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
15 मई साल 1999 को साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला खेलने बृहटन के मैदान पर उतरी। भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुददीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत की तरफ से सौरव गांगुली तथा सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी।
साउथ अफ्रीका के कप्तान हैंसी क्रोनिए और तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड अपने कानों में 'ईयर पीस' लगाकर मैदान पर फील्डिंग करने उतरे। उन्होंने ऐसा इसलिए किया था ताकि वो मैदान पर फील्डिंग करते हुए भी ड्रेसिंग रूम में बैठे अपने कोच बॉब वूल्मर से मैच के बारें में सलाह ले सकें।