ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के पूरे शेड्यूल की हुई घोषणा,16 टीमें लेंगी हिस्सा,होगा ये नया फॉर्मेट
साल 2020 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का 7वां संस्करण 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम हिस्सा लेंगी जिसमें टॉप-10 क्रिकेट देशों के अलावा 6 अन्य टीमें
साल 2020 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का 7वां संस्करण 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम हिस्सा लेंगी जिसमें टॉप-10 क्रिकेट देशों के अलावा 6 अन्य टीमें होंगी। इन 6 टीमों में पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड, ओमान, नीदरलैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड शामिल हैं।
इस बार टूर्नामेंट की शुरूआत नए फॉर्मेट के आधार पर होगी। शुरुआत में इसमें 2 ग्रुप 'ए' और 'बी' होंगे। ग्रुप 'ए' का नेतृत्व श्रीलंका तथा ग्रुप 'बी' का नेतृत्व बांग्लादेश की टीम करेगी। श्रीलंका के साथ पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड तथा ओमान की टीमें होंगी तो वहीं बांग्लादेश के अलावा ग्रुप बी में नीदरलैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीम होगी। दोनों ग्रुप से टॉप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी।