IND vs BAN: विराट कोहली-इशांत शर्मा ने रचा इतिहास,डे-नाइट टेस्ट में पहले दिन बने 5 खास रिकॉर्ड
23 नवंबर,नई दिल्ली। ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे एतेहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने कर 3 विकेट के
23 नवंबर,नई दिल्ली। ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे एतेहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने कर 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की लीड 68 रन हो गई है। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान विराट कोहली 59* और उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे 23* रन बनाकर नाबाद लौटे।
इस मुकाबले में 5 खास रिकॉर्डस भी बने,आइए उनपर डालते हैं एक नजर
बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन
विराट कोहली ने बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने 86 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है,जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉटिंग ने इसके लिए 97 पारियां खेली थी।
पहले भारतीय कप्तान
विराट कोहली पहले भारतीय क्रिकेटर हैं,जिसने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 5000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
इशांत ने की श्रीनाथ की बराबरी
इशांत बतौर भारतीय तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दसवीं बार ये कारनामा कर के जवागल श्रीनाथ की बराबरी की। श्रीनाथ ने अपने टेस्ट करियर में 10 बार पारी में 5 विकेट लिए थे।
दूसरी बार हुआ ऐसा
ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने के बाद पहले दिन का खेल होने तक विरोधी टीम के खिलाफ बढ़त हासिल की है। इससे पहले 2005/06 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए टेस्ट मैच में ऐसा हुआ था।
साहा ने की धोनी की बराबरी
रिद्धिमान साहा सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं,उन्होंने 35 मैचों में ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में साहा ने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की है।