IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है रिकॉर्ड, देखें आंकड़े
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 14 नवंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट जो कि डे-नाइट होगा टेस्ट होगा, वो कोलकाता के एतेहासिक ईडन गार्डन्स...
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 14 नवंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट जो कि डे-नाइट होगा टेस्ट होगा, वो कोलकाता के एतेहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सीरीज से पहले आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है भारत-बांग्लादेश का रिकॉर्ड।
हार-जीत का रिकॉर्ड
भारत-बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले गए हैं,जिसमें भारत ने 7 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं।
सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 820 रन बनाए हैं,जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 248 रन रहा।
बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल ने भारत के खिलाफ 6 मैचों में 386 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 158 रन रहा है।