रोहित शर्मा- रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, मिलकर बना डाले 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रिकॉर्ड शतक के बाद मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को...
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रिकॉर्ड शतक के बाद मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बने आइए उन पर नजर डालते हैं।
1.रोहित ने रचा इतिहास
रोहित शर्मा ने इस मैच में कुल 13 छक्के मारे। जो एक टेस्ट मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा मारे गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इस मामले में रोहित ने पाकिस्तान के वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा। अकरम ने साल 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 12 छक्के मारे थे।