भारत विशाल जीत से 2 विकेट दूर, गेंदबाजों के दम पर तीसरे दिन बने ये 4 महारिकॉर्ड
21 अक्टूबर,रांची: भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-0 से हथियाने का इरादा हकीकत से सिर्फ दो कदम की दूरी पर है। भारत ने तीसरे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की
21 अक्टूबर,रांची: भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-0 से हथियाने का इरादा हकीकत से सिर्फ दो कदम की दूरी पर है। भारत ने तीसरे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में आठ विकेट 132 रनों पर ही चटका दिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित की थी। इसके बाद तीसरे ही दिन साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ढेर कर उसे फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका की स्थिति बदल नहीं सकी और टीम लगातार विकेट खोती रही। वह अभी भी भारत से 203 रन पीछे है, जबकि भारत को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार है।
तीसरे दिन के खेल के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बने,आइए एक नजर डालते हैं उन पर
ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने उमेश यादव
उमेश यादव भारतीय सरजमीं पर लगातार 5 टेस्ट पारियों 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए है। उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट हासिल किए थे। वहीं दूसरी पारी में अब तक वो 2 विकेट ले चुके हैं।