IND vs WI: विराट कोहली-रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तीसरे वनडे में बने 5 महारिकॉर्ड
23 दिसंबर,नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली (85) और केएल राहुल (77) और रोहित शर्मा (63) के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की
23 दिसंबर,नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली (85) और केएल राहुल (77) और रोहित शर्मा (63) के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बने,आइए डालते हैं इनपर एक नजर।
बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित ने इस साल तीनों फॉर्मेट को लेकर 2442 रन बना लिए हैं। इस मामले में उन्होंने सनथ जूयासर्या का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने श्रीलंका के लिए ओपनिंग करते हुए 1997 में 2387 रन बनाए थे।
शाई होप ने किया कमाल
वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज शाई होप वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 67 पारियों में ये मुकाम हासिल किया। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 68 पारियों मे 3000 रन बनाए थे।
कोहली ने कैलिस की बराबरी
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 57वीं बार यह अवॉर्ड जीतकर उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस की बराबरी की है।
2019 में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली साल 2019 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली ने इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 2455 रन बनाए हैं।
कोहली का कारनामा
विराट कोहली लगातार 4 सालों तक लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 2016 में 2595 रन, 2017 में 2818 रन, 2018 में 2735 रन और 2019 में 2455 रन बनाए हैं।