Happy Birthday जैक कैलिस, जानिए दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर से जुड़ी 6 दिलचस्प बातें
इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास के नंबर 1 ऑलराउंडर जैक कैलिस आज अपना 44वां बर्थडे मना रहे है। 16 अक्टूबर साल 1975 को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हुआ था। कैलिस ने लगभग 20 साल लंबे करियर में साउथ अफ्रीका को कई बार अकेले
इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास के नंबर 1 ऑलराउंडर जैक कैलिस आज अपना 44वां बर्थडे मना रहे है। 16 अक्टूबर साल 1975 को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हुआ था। कैलिस ने लगभग 20 साल लंबे करियर में साउथ अफ्रीका को कई बार अकेले अपने दम पर जीत दिलाई। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
इसलिए बदल दी अपनी जर्सी
जब कैलिस ने क्रिकेट की शुरुआत की तब वो 65 नंबर की जर्सी पहना करते थे लेकिन जब उनके पिता की मौत 65 वर्ष की उम्र में हुई तब उन्होंने वो जर्सी पहननी बंद कर दी। बाद में वो 3 नंबर की जर्सी पहन कर मैदान पर आने लगे।
बहन थी चीयरलीडर
साल 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल में जैक कैलिस की बहन चीयरलीडर की भूमिका में थी। कैलिस तब बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के तरफ से खेलते थे और उनकी बहन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चीयरलीडर थी।
ये कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के बाद जैक्स कैलीस लगातार 5 टेस्ट मैचों में 5 शतक जमाने वाले दूसरें बल्लेबाज बने। साथ ही उन्होंने साल 2004 में टेस्ट मैच में 24 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया जो पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 गेंदों में लगाकर तोड़ा।