Advertisement

उस दिन IPL में क्रिकेट शर्मसार हुआ और बैट और गेंद का इस्तेमाल हुआ था ‘लड़ाई’ में

IPL Fights Kieron Pollard vs Mitchell Starc: 2014 सीजन में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध मैच में, रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड, 5वें विकेट की पार्टनरशिप में, मुंबई की पारी को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश...

Advertisement
उस दिन IPL में क्रिकेट शर्मसार हुआ और बैट और गेंद का इस्तेमाल हुआ था ‘लड़ाई’ में
उस दिन IPL में क्रिकेट शर्मसार हुआ और बैट और गेंद का इस्तेमाल हुआ था ‘लड़ाई’ में (Image Source: Google)
Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
Apr 30, 2025 • 12:03 PM

Cricket Trivia (IPL Fights Kieron Pollard vs Mitchell Starc): 2014 सीजन में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध मैच में, रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड, 5वें विकेट की पार्टनरशिप में, मुंबई की पारी को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश में लगे थे। तभी 17वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने आईपीएल और क्रिकेट दोनों को शर्मसार किया। दो सीनियर विदेशी खिलाड़ी खेल भावना और मर्यादा की हर हद पार कर गए। चलिए सीधे चलते हैं इस किस्से पर : 

Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
April 30, 2025 • 12:03 PM

मैच कौन सा था :  6 मई 2014 को रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ। 

मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 187/5 (रोहित 59*, पोलार्ड 43) 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 168/8 (गेल 38, कोहली 35)

मुंबई इंडियंस 19 रन से विजयी 

प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा 59*(35)

हुआ क्या था : जब, उस 17वें ओवर में स्टार्क के एक खतरनाक बाउंसर (जिस पर चोट भी लग सकती थी), को हुक करने में नाकाम रहे पोलार्ड तो स्टार्क ने उस स्टार वेस्टइंडीज खिलाड़ी पर कुछ कमेंट किए। पोलार्ड को भी गुस्सा तो आया पर किसी बहस में पड़ने की जगह स्टार्क को इशारा किया कि अपने रन-अप पर लौटें और गेंद फैंकें। इस पर स्टार्क भड़क गए। बहरहाल जब अगली गेंद फेंकने के लिए स्टार्क ने रन-अप शुरू ही किया था तो पोलार्ड स्टंप्स से हट गए और साफ़ इशारा था कि गेंद न फैंकें। इस बारे में अलग-अलग नजरिया है कि ऐसा जानबूझ कर किया या वास्तव में किसी चीज ने उनका ध्यान भटकाया था। बहरहाल पोलार्ड को स्टंप्स से हटते देख कर भी, स्टार्क रुके नहीं और गुस्से में गेंद पोलार्ड के पैरों के पास फेंकी। उन्हें इससे चोट लग सकती थी। अब पोलार्ड और भी गुस्से में थे और बैट जोर से घुमाया (जैसे गेंदबाज को धमकी दे रहे हों) और उसे स्टार्क की तरफ फेंक दिया। किस्मत अच्छी रही कि बैट स्टार्क को लगा नहीं। दोनों के बीच गुस्से में इसके बाद बहस शुरू हो गई। इनका किस्सा दूसरे हाफ में भी जारी रहा और जब स्टार्क बैटिंग कर रहे थे तो पोलार्ड ने उन्हें बाउंसर फेंका। 

भले ही मैच मुंबई इंडियंस ने जीता पर ये कोई अच्छी क्रिकेट के लिए याद रखने वाला मैच नहीं था। और भी बहुत कुछ ऐसा हुआ जो अच्छा नहीं था। बाद में जिस गेंद पर पोलार्ड रन आउट हुए वह स्टार्क की ही थी। तब भी बेल हटाने से पहले उन्होंने बल्लेबाज को चिढ़ाते हुए इशारा किया था कि क्रीज में आने की कोशिश तो करें। दोनों कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा- रोहित पर 24 लाख रुपये (क्योंकि टूर्नामेंट में इससे पहले सनराइजर्स वाले मैच में भी वे स्लो ओवर रेट के दोषी रहे थे) और उनकी टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये/25% मैच फीस का जबकि कोहली पर 12 लाख रुपये। आरसीबी के वरुण आरोन को गलत क्लोदिंग के लिए फटकार लगाई।

इसके बाद क्या हुआ : ये आईपीएल की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक है। इससे पहले कि पोलार्ड और स्टार्क और झगड़ते, अंपायर, रोहित शर्मा और क्रिस गेल बीच में आ गए और दोनों को रोका। हरभजन-श्रीसंत किस्से के बाद एक बार फिर से हिंसा दिखाई दी थी आईपीएल में। उस समय, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल, आईपीएल कोड ऑफ कनडक्ट तथा टेक्निकल कमेटी के सदस्य थे रवि शास्त्री और उन्होंने चेतावनी दी कि पोलार्ड-स्टार्क झड़प जैसी घटना दोबारा हुई तो खिलाड़ियों को और कड़ी सजा दी जा सकती है (ज्यादा जुर्माना और बैन भी)। उन्होंने साफ़ इशारा किया कि जुर्माने के मामले में दोनों को मैच रेफरी ने 'सस्ते' में छोड़ दिया है। जो हुआ, लगभग मारपीट ही तो थी ये और किस्मत अच्छी रही कि किसी को भी चोट न आई। 

किसे क्या सजा मिली : मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट ने पोलार्ड पर 75% और स्टार्क पर 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया। शास्त्री को सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात पर था कि आईपीएल बदनाम हुई। अभी 2008 में हरभजन सिंह के श्रीसंत को थप्पड़ मारने का किस्सा खत्म नहीं हुआ था कि ये हो गया। इसीलिए उन्हें, खिलाड़ियों को इतनी कम सजा देना कतई समझ नहीं आया। और तो और जब पोलार्ड की मैच फीस मालूम ही नहीं थी (जी हां, ये सच है) तो उसके 75% जुर्माने का क्या मतलब हुआ? ये भी कैसे तय कर लिया कि स्टार्क पर उनकी मैच फीस का 50% ही जुर्माना लगाओ? आम सोच ये थी कि दोनों पर कम से कम एक मैच का बैन तो लगाते। मिशेल स्टार्क और कीरोन पोलार्ड ने कभी एक-दूसरे के साथ इस किस्से को खत्म करने की कोशिश नहीं की। 

Also Read: LIVE Cricket Score

-चरनपाल सिंह सोबती
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement