IND vs SA: भारत ने बनाए 601 रन, दूसरे दिन बने 8 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली ने जड़ा दोहरा शतक
कप्तान विराट कोहली (नाबाद 254 रन) की रिकार्डतोड़ पारी, रवींद्र जडेजा के आक्रामक अंदाज के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान
कप्तान विराट कोहली (नाबाद 254 रन) की रिकार्डतोड़ पारी, रवींद्र जडेजा के आक्रामक अंदाज के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों पर घोषित की। बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग सी लग रही महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) की पिच हालांकि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को रास नहीं आई। मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 36 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए हैं। वह अभी भारत से 565 रन पीछे है।
दूसरे दिन के खेल के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बने,आइए जानते हैं इनके बारे में।
सबसे तेज 21000 इंटरनेशनल रन
कोहली के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 21,000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा(396 मैच), भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (418 मैच) को पीछे छोड़ते हुए कारनामा 392 मैचों में पूरा किया है।
भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक
विराट कोहली ने बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली कब नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक हो गए है। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 6-6 दोहरे शतक जड़े हैं।