Advertisement

श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा का ये रिकॉर्ड टूटना है बेहद मुश्किल, विराट कोहली भी हैं बहुत पीछे

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वैसे तो रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं, पर कहते हैं ना कई रिकॉर्डों को तोड़ना बहुत मुश्किल होता है और कुछ को तोड़ने के लिए बहुत सालों तक का इंतजार करना पड़ता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

Advertisement
kumar sangakkara holds the record for facing most balls in international cricket in a calendar year
kumar sangakkara holds the record for facing most balls in international cricket in a calendar year (Image - Google Search)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 05, 2020 • 04:39 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वैसे तो रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं, पर कहते हैं ना कई रिकॉर्डों को तोड़ना बहुत मुश्किल होता है और कुछ को तोड़ने के लिए बहुत सालों तक का इंतजार करना पड़ता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक ऐसा ही रिकॉर्ड है, जो पिछले एक दशक से श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम पर दर्ज है, जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल रहने वाला है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 05, 2020 • 04:39 PM

ये श्रीलंकाई महान खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुका है, लेकिन फिर भी इस महान खिलाड़ी का ये रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए एवरेस्ट पर चढ़ने के बराबर होगा। मौजूदा समय में क्रिकेट जगत का हर रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने से बहुत दूर हैं।

2010 के बाद से इस रिकॉर्ड पर है संगकारा का कब्जा

2010 के बाद से अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम पर दर्ज है। संगकारा ने साल 2014 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 4155 गेंदों का सामना किया था। उन्होंने टेस्ट में 2608, वनडे में 1432 और टी20 में 115 गेंदों का सामना किया था।

Trending

इसके अलावा उनके बाद दूसरे नंबर पर भी उन्हीं का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जो उन्होंने 2014 से कुछ साल पहले 2011 में किया था। 2011 में संगकारा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 3955 गेंदों का सामना किया था। संगकारा के टैस्ट और वनडे करियर में उनका औसत शानदार रहा था। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 71.90 और एकदिवसीय मैचों में 46.51 की औसत से रन बनाए।

इस दौरान उनकी टीम के साथी एंजेलो मैथ्यूज का 2014 साल भी बहुत शानदार रहा था। मैथ्यूज इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। इस दौरान उन्होंने 2014 में एक कैलेंडर वर्ष में 3799 गेंदें खेली थी। इस दौरान मैथ्यूज का टेस्ट में 77.33 और वनडे में 62.20 का औसत रहा था।

अगर संगकारा के इस रिकॉर्ड की बात करें, तो इंग्लैंड के महान सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक (3810), भारत के कप्तान विराट कोहली (3778) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (3573) भी इस लिस्ट में टॉप-6 में शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले एक दशक में किसी एक कैलेंडर वर्ष में 4000 से अधिक गेंदों का सामना करने वाले कुमार संगकारा इकलौते बल्लेबाज हैं।

हालांकि, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक साल में 4000 से ज्यादा गेंदें खेलने के मामले में सात खिलाड़ी शामिल हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस रोजर्स ने 2013 में 4915 गेंदें खेलीं थी। दूसरे नंबर पर एडम वोग्स (2015 में 4386), चेतेश्वर पुजारा (2017 में 4384), लबुशाने (2019 में 4382) और डीन एल्गर (2017 में 4370) शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement