प्रिव्यू : दूसरा टेस्ट (लॉर्ड्स) : इंडिया बनाम इंग्लैंड
ट्रेंटब्रिंज में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रा रहा।
ट्रेंटब्रिंज में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रा रहा। दोनों ही टीमें अपने प्रदर्शन को लेकर खुश हैं और अब दोनों की नजरें 17 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेलते हैं या कोई बदलाव करते हैं। पहले मैच में डेब्यू करने वाले स्टुअर्ट बिन्नी ने ट्रेंटब्रिज टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बैटिंग की थी। जो उन्हें अगले टेस्ट में प्लेइन इलेवन में खिलाने की वजह बन सकता है ।
दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स : इंडिया बनाम इंग्लैंड
इससे पहले लॉर्ड्स में इंडिया और इंग्लैंड का मुकाबला 2011 में हुआ था। वह टेस्ट क्रिकेट का 2000वां और इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया 100वां मैच था। 196 रनों की बड़ी जीत के साथ इंग्लैंड ने इस टेस्ट को यादगार बना दिया था। इस मैच में केविन पीटरसन ने डबल सेंचुरी मारी थी और इंग्लैंड ने 474 रनों पर पार घोषित कर दी थी। इंडिया पहली पारी में 286 रनों पर ऑल आउट हो गई थी जिसमें राहुल द्रविड़ का शानदार शतक भी शामिल था। दूसरी पारी में इंडियन गेंदबाजों की खराब बॉलिंग के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मैच अपने पक्ष में कर लिया था और इंडिया मैच के आखिरी दिन 30 ओवर बाकी रहते ही ऑलआउट होकर बाहर हो गई थी।